सैनिकों के हवाले होगा शहीद स्मारक

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-वीर नारी शीला पांडेय समेत 10 पूर्व सैनिकों का सम्मान

अयोध्या। अगस्त क्रांति के मौके पर पूर्व सैनिकों से संवाद कार्यक्रम में महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने वादा किया कि शहीद शशांक तिवारी के स्वजन की सहमति के आधार पर उनकी प्रतिमा स्थापित कराई जाएगी। घर के आसपास की सड़कों का भी निर्माण कराया जाएगा। महापौर ने भरोसा दिलाया कि देवकाली अंडरपास का नामकरण जगदंबा प्रसाद पांडेय के नाम पर करने का प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में पास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सैनिकों की मांग के अनुरूप अयोध्या में वॉर मेमोरियल का निर्माण करने के लिए राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों एवं शहीदों के गृहकर एवं जलकर माफ करने पर भी विचार करने का भरोसा दिया।

महापौर ने सिविल लाइन्स तिराहे पर स्थित शहीद स्मारक को पूर्व सैनिकों के हवाले करने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही राम की पैड़ी एवं चौक में ऊंचा राष्ट्रध्वज स्थापित किया जाएगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के अनुरूप अयोध्या को देश का सबसे स्वच्छ नगर बनाने में पूर्व सैनिकों से सहयोग की मांग की और स्वच्छता समितियों से जुड़कर नगर में स्वच्छता का माहौल बनाने में योगदान देने का आह्वान किया।

नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार ने सैनिकों के कार्यक्षमता की तारीफ की और उन्हें नगर निगम से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निदान का भरोसा दिया। उन्होंने नई पीढ़ी को सैनिकों के आदर्श से प्रेरित होने का आह्वान किया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर अमर शहीद जगदंबा प्रसाद पांडे की वीर नारी शीला देवी, स्वर्गीय अंगद सिंह की पत्नी श्रीमती लल्ली देवी, स्वर्गीय हनुमान प्रसाद सिंह की पत्नी प्रतिमा देवी, अवकाश प्राप्त नायक शत्रुघ्न पांडेय, जनार्दन उपाध्याय, अमर शहीद देवेंद्र प्रताप सिंह की पत्नी वीर नारी ममता सिंह, विजयपाल सिंह, नायब सूबेदार कपिलदेव सिंह, बालेंद्र भूषण मिश्र आदि पूर्व सैनिकों को भगवान श्रीराम का चित्र एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इसे भी पढ़े  बंगाली भाषी लोगों के उत्पीड़न के खिलाफ भाकपा ने मनाया विरोध दिवस

कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश पाठक ने किया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल संजीव कुमार ने अतिथियों को स्मारिका भेंट की। इस मौके पर कर्नल सीपी सिंह, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार सिंह, कैप्टन वीपी सिंह, सूबेदार विजय सिंह, हवलदार विजय सिंह, कैप्टन जगदीश प्रसाद द्विवेदी ने कार्यक्रम को संबोधित किया। महापौर ने अतिथियों संग दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर भाजपा नेता बृजेश त्रिपाठी, सूरज पांडे, पूर्व सैनिक प्रेम प्रकाश मिश्र भी मौजूद थे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya