6 सितंबर को मवई थाना के नेवरा मे बरामद हुआ था गोमांस
रुदौली।कई मामलों में फरार चल रहा खूंखार गोतस्कर ज़ियाउल हक को मवई पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।गोतस्करी का मुख्य आरोपी ज़ियाउल हक मवई थाना क्षेत्र के संडवा गांव का निवासी है जो इलाके कई स्थानों सहित अपनी बाग में भी खुलेआम गोवध का गैरकानूनी काम करवाता था।पुलिस को अब अब तक कई मामलों में इसकी संलिप्तता की बात पता चली थी।जिस पर पुलिस ने दो मामलों में केस दर्ज किया था जिसके बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा था।गौरतलब है कि 6 सितंबर को मवई पुलिस ने थाना क्षेत्र के नेवरा गांव स्थित एक पक्के मकान से भारी मात्रा में संदिग्ध मांस और उसे काटने के औजार के साथ ही तराजू बांट रंगे हाथों दो गोवधिको को गिरफ्तार किया था।जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग फरार हो गए थे।मकान के अंदर दो महिलाएं और पांच-छह पुरुष मांस को चाकू से काटकर पैकिंग कर रहे थे।बताया गया कि एक महिला चाकू से मांस के टुकड़े करके पालीथिन में रख रही थी दूसरी तराजू से तौलकर पैकिंग कर रही थी।छापेमारी के दौरान मौके से 6 पुरुष और 1 महिला भागने में कामयाब रही वही एक महिला और एक पुरूष को पकड़ लिया गया था।पूछताछ में रविश कुमार उर्फ सुनील कुमार पुत्र नंदे निवासी जगदीशवापुर थाना सुबेहा जनपद अयोध्या और रफीकुन निशा पत्नी मेराज बताया था।दोनो ने पूछताछ में अवैध स्लाटर चलाने वाले इम्तियाज और ज़ियाउल हक और अन्य लोगो का नाम बताया जो गाय और बैल को कटवाकर उसका मांस पैक कर होम डिलीवरी कराई जाती थी।जिसमे से ज़ियाउल हक एक और अन्य मामले में आरोपी बताया गया जब रजनपुर गांव के निकट एक बाग में गोकशी की घटना को अंजाम दिया गया।सी ओ धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि ग्राम नेवरा के अवैध स्लाटर हाउस संचालक साथियों सहित फरार हो गया था जिनमे संडवा गांव निवासी ज़ियाउल हक अब पकड़ा गया है।जिसे बाबा बाजार चौकी प्रभारी संजय सिंह ने अपनी टीम के साथ गिरफ्तार किया है।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गये ज़ियाउल हक के विरुद्ध 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम के तहत दो मुकदमा दर्ज है।जो गोतस्करों की टीम का सरगना था।और काफी दिनों से फरार चल रहा था।बताया कि गोवध के कारोबार करने वालों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई की जायेगी।