अनुयायियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हे अंतिम नमन किया
गोसाईगंज। पौराणिक स्थल श्रृंगीऋषि आश्रम स्थित रामजानकी मंदिर के 45 वर्षों से अधिक समय से महंत रहे बाबा जगदीशदास का राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शननगर में शनिवार की बीती रात्रि साकेतवास हो गया। वे 91 वर्ष के थे। उनका पार्थिव शरीर जब आश्रम पंहुचा तो उनके अनुयायियों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर उन्हे अंतिम नमन किया।महंत के पद पर रहते हुए उन्होंने मृदु ,शालीन तथा सादगी से हजारों लोगों के दिलों में अपनी जगह बना ली थी। आकर्षक व विलक्षण प्रतिभा के धनी बाबा के संपर्क में कोई भी आता तो वह उनका होकर रह जाता।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहकर श्रृंगीऋषि आश्रम का बहुत विकास कार्य भी कराया। पूर्व मंत्री स्व0रवींद्रनाथ तिवारी से लेकर पूर्व मंत्री अनिल तिवारी सहित सभी वर्तमान व पूर्व विधायक,सांसद लल्लू सिंह,अम्बेडकरनगर के पूर्व सांसद/एमएलसी हरिओम पांडे उनको सम्मान देते थे।लगभग डेढ़ बजे उनको आश्रम के निकट स्थित सरयू तट पर घंट घड़ियाल के साथ जलसमाधि दी गई।इस अवसर पर अयोध्या हनुमान गढ़ी के पुजारी हेमंतदास,विराट दास, कृष्णकांत दास,रामप्रकाश दास घनश्याम दास,बलराम दास,तन्मय दास, स्थानीय पुजारी महेंद्र गोस्वामी,विमल गोस्वामी,विचारदास, विधायक गोसाईगंज अभय सिंह, पूर्व विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू,सहकारी बैंक के सभापति धर्मेंद्र सिंह टिल्लू,पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, जितेंद्र सिंह, ब्रह्मानंद पांडेय,सुभाष सिंह, नृपेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, विनीत सिंह बिन्नू,करुणाकर पांडेय,पवनेश पांडेय, अमित कुमार सिंह,नीरज सिंह,सियाराम वर्मा,प्रसूनलतासिंह, सतीश सिंह,संदीप सिंह,अखंड सिंह ,ध्रुव गुप्ता,डा पी एन सिंह ,त्रिलोकीनाथ,गजेंद्र पांडेय, अरविंद सिंह,रजनीश मिश्र, उदयभान गुप्ता,दीपक गुप्ता के साथ एसएचओ विजयंत मिश्र सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर श्रध्दासुमन अर्पित किया।