-दो देशों की सीमाएं पड़ी छोटी,नेपाल से अयोध्या आई बारात
मिल्कीपुर।अयोध्या के मिल्कीपुर क्षेत्र में एक अनोखी शादी देखने को मिली जहां प्रेम के आगे दो देशों की सीमाएं छोटी पड़ गई। सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती शादी में बदल गई। खिहारन गांव की रहने वाली एक युवती की शादी नेपाल के निवासी अजय कुमार से हुई।
कुछ माह पहले दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ ही दिनों में दोस्ती प्यार में बदल गई। लड़की के परिवार वालों को जब इस बारे में पता चला, तो शुरू में वे मना कर रहे थे। लड़की के भाई धरमवीर ने बताया कि उन्हें करीब 20 दिन पहले ही इस रिश्ते के बारे में पता चला परन्तु उन्हें बहन की जिद के आगे झुकना पड़ा और यह शादी करनी पड़ी।
शुक्रवार को नेपाल से तीन गाड़ियों में अयोध्या बारात आई। दूल्हे के फूफा सुकई रैदास ने कहा कि वे नेहा को अपनी बेटी की तरह नेपाल ले जा रहे हैं। दूल्हे के भाई चचेरे भाई बुद्धिलाल एवं प्रदीप कुमार ने बताया कि भारत नेपाल का अनूठा रिश्ता है। आज शादी के बाद हम लोगों के बीच यह रिश्ता और प्रगाढ़ हो गया।
दोनों परिवारों की मौजूदगी में शादी की रस्में बारुन बाजार स्थित सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में हुईं। यहां मौजूद पुजारी ने वैदिक रीति-रिवाज से दोनों का विवाह संपन्न कराया। भोजन के बाद बारात नेपाल के लिए रवाना हो गई। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर शुरू हुई इस प्रेम कहानी की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।