#Foreverinletter के अभियान में नन्हें विद्यार्थियों ने अपने प्रियजनों को लिखा पत्र
अयोध्या। डाक निदेशालय के #Foreverinletter अभियान के तहत कनक किड्स इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने अयोध्या प्रधान डाकघर का शैक्षिक भ्रमण किया । साथ ही सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में आज के नौनिहालों ने अपने प्रियजनों दादा – दादी, मम्मी – पापा को पत्र लिखकर लेटर बॉक्स में पोस्ट किया ।
इस दौरान मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा सोशल मीडिया के क्रान्ति युग में पत्र लेखन के प्रति रुचि कम होती जा रही है एवं केवल प्रतियोगी परीक्षा के लिए छात्र पत्र लेखन का अभ्यास करते है जबकि पूर्व में एक-एक शब्द पर गहनता से विचार करके हृदय के उद्गारों को पत्र पर लिखा करते थे जो पाठक के हृदय को भाव विभोर कर दिया करता था। पत्र लेखन के लिए शब्दो का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है जबकि आज कल बहुत ही संक्षेप में लोग अपनी बात करते व लिखते हैं ।
श्री यादव ने कहा कि आज के दौर में डाक टिकटों का बहुत महत्व है, हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है।
साथ ही श्री यादव ने यह भी कहा कि सूचना एवं प्रौद्योगिकी के बदलते दौर में आज की युवा पीढ़ी सोशल मीडिया को अधिक तरजीह दे रही है ऐसे में उनकी पुरानी परम्परागत संचार शैली को बरकरार रखने के लिए बच्चों को फिलेटली (डाक टिकट संग्रह) से भी जुड़ना चाहिए इससे उनका सामान्य ज्ञान भी विकसित होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सिविल की तैयारी करने वाले छात्रों को फिलेटली से जरूर जुड़ना चाहिए जिससे उन्हें सामान्य ज्ञान की परीक्षा में सार्थक साबित होगा ।
इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने भ्रमण करने आये छात्रों को सबसे पहले प्रधान डाकघर के लेटर बाक्स व पोस्टमैन के बारे में जानकारी दिया और कार्यशाला भी आयोजित कराते हुए नौनिहालों से पोस्कार्ड पर अपने माता पिता को पत्र लिखवाकर पोस्ट करवाया ।
सत्येन्द्र प्रताप सिंह ने छात्रों को डाकघर के पोस्टमैन, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री, बचत करने की आदतों के लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के बारे में बताया साथ ही डाकघर में उपलब्ध फिलेटली के आकर्षक डाक टिकटों से भी रूबरू करवाया । इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर राजेश श्रीवास्तव, ज्योतिरादित्य सिंह, राहुल श्रीवास्तव, जयशंकर प्रसाद वर्मा, अनुप्रिया सिंह, पोस्टमैन फूल प्रसाद, बृज मोहन तथा शिक्षिका अनिता सिंह मौजूद रहे ।