शोपीस बनकर रह गई हाइवे पर लगाई गई लाइट

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

– सप्ताह भर के भीतर ही जगमग होने की है उम्मीद

सोहावल। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 लखनऊ अयोध्या पर लगाई गई रोड लाइट महीनों पहले एक बार ट्रायल के दौरान जलने के अतिरिक्त आगे नहीं जल सकी। एन एच ए आई के मेंटीनेंस विभाग द्वारा लगभग 6 महीने पहले से हाइवे पर लगाई गई इस रोड लाइट के संचालन को लेकर विभाग सुस्त पड़ा हुआ है। अब लोग एन एच ए आई और भारत सरकार की योजनाओं को लेकर उंगली उठाने लगे है।

कई करोड़ रुपए की इस परियोजना को शुरू हुए 6 महीने से ऊपर बीतने को हैं। टोल प्लाजा रौनाही तहसीनपुर के दोनों ओर जिले की सीमा तक हाइवे की दोनों रेलिंग पर रोशनी से रोड चमकाने के लिए पोल और बड़े-बड़े हाइलोजन बल्ब लगाए जा चुके हैं। लगभग दो महीने पहले इन्हें इलेक्ट्रिक से जोड़कर ट्रायल किया गया था। लेकिन एक दिन जलने के बाद इन रोड लाइटों का संचालन दोबारा नहीं हो पाया और पूरा हाइवे सरकार का करोड़ों रुपया खर्च होने के बावजूद अंधेरे में ही डूबा रहता है।

आने जाने वाले वाहनों के साथ किसी घटना दुर्घटना के समय इन रोड लाइटों की आवश्यकता लोगों को महसूस होती है। स्वयं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी इसके संचालन को लेकर उंगली उठाते रहते हैं। शुक्रवार को इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर एन एच ए आई मेंटीनेंस के प्रबंधक विनोद मिश्रा ने बताया लगाई गई इस रोड लाइट को रोशन करने के लिए अलग से ट्रांसफार्मर और विद्युत की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है।कुछ धनराशि है। कुछ अभी मिलना बाकी है। उम्मीद है कि पकवाड़ा भर के भीतर यह हाइवे पर लगाई गई लाइट से जगमग हो जायेगी।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya