-पीड़ित परिवार को बालिका के भविष्य की सुरक्षा के लिए 50 लाख का मुआवजा दिलाए जाने की मांग
अयोध्या। विगत 16 मार्च को अयोध्या नगर के खाकी अखाड़ा में रहने वाली पांच वर्षीय बालिका के साथ हुए दुष्कर्म की घटना को लेकर वामदलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की विस्तृत जानकारी ली और न्याय के लिए संघर्ष करने का विश्वास दिलाया।
पीड़ित परिवार ने बताया कि घटना का स्वतः संज्ञान लेकर अयोध्या कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है व एक अभियुक्त को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है। लेकिन पीड़ित परिवार से कोई तहरीर नहीं ली गई है जिसके कारण घटना में शामिल अन्य अभियुक्त अभी भी कानूनी कार्रवाई से दूर हैं। पीड़ित परिवार के अनुसार न्याय न मिलते देख घटना से दुखी हो कर पीड़िता के 35 वर्षीय बड़े पिता की हृदयाघात से मृत्यु भी हो चुकी है।
उक्त घटना को जघन्य एवं सभ्य समाज को शर्मसार करने वाली घटना बताते हुए वामदलों के नेताओं ने पीड़ित को त्वरित न्याय के लिए बुधवार को जिलाधिकारी को संबोधित मांगपत्र तहसीलदार को सौंपा जिसमें पीड़ित परिवार की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराकर घटना के वास्तविक दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कराने व पीड़ित परिवार को बालिका के भविष्य की सुरक्षा के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा दिलाए जाने की मांग की गई है। प्रतिनिधिमंडल में भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव अशोक यादव, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, भाकपा नेता सूर्यकांत पाण्डेय, रामजी राम यादव, माकपा के किसान नेता विनोद सिंह, भाकपा के शैलेन्द्र प्रताप सिंह एवं बी के सिंह यादव शामिल रहे।