-तुलसा देवी आईटीआई कॉलेज में वितरित किया गया स्मार्टफोन व टेबलेट
अयोध्या। रानोपाली स्थित तुलसा देवी प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में शासन की योजना के तहत स्मार्टफोन व टेबलेट वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कोविड काल ने आनलाईन एजुकेशन को व्यापकता प्रदान की। आनलाईन एजुकेशन के माध्यम से हम घर बैठे विख्यात शिक्षकों की क्लास ले सकते है। कई शिक्षकों की क्लास निःशुल्क उपलब्ध है। जो विद्यार्थियों के कैरियर को मजबूत करने में सहायक होती है। सरकार द्वारा दिया गया स्मार्टफोन व टैबलेट में इसमें अहम भूमिका निभायेगा।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश में शैक्षिक परिवेश को बेहतर बनाया गया है। नकल विहीन परीक्षाएं करायी गयी। भयमुक्त परिवेश से यूपी में निवेश बढ़ रहा है। जिससे रोजगार सृजन की सम्भावनाएं बढ़ेंगी। मुख्यअतिथि सांसद लल्लू सिंह का प्रबन्धक सुरेन्द्र वर्मा ने स्वागत किया। इस दौरान कालेज के 78 छात्राओं को निःशुल्क स्मार्टफोन और टैबलेट का वितरण किया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज वर्मा सत्य प्रकाश वर्मा लक्ष्मण वर्मा समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।