घर में सो रहे बच्चे को उठाकर भागा हत्यारोपी, लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पिटाई कर किया पुलिस के हवाले

अयोध्या। नाका क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के आरोप में एक युवक को दौड़ाकर पकड़ा, मौके पर एकत्र लोगों ने युवक की पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग के निकट रहने वाले अभिषेक जायसवाल का दो वर्षीय पुत्र कार्तिक बुधवार को घर के भीतर चारपाई पर सोया था।

दूसरी पहर घर में घुसा एक युवक बच्चे को लेकर बाहर जाने लगा। माजरा देख पालतू कुत्ते ने भौंकना शुरू किया और पीछा करने लगा तो आसपास के लोगों की नजर बच्चे को ले जा रहे युवक पर पड़ी। लोगों ने दौड़ाकर युवक को नाका हनुमानगढ़ी के पास पकड़ लिया। युवक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।

आरोपी ने अपना नाम पता नरसिंह यादव पुत्र राम लखन यादव निवासी पांच नंबर चौराहा पूरे छत्ता थाना इनायतनगर बताया है। मुकदमे के सिलसिले में कचहरी गया था और रेलवे लाइन के किनारे होते हुए फतेहगंज रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा। बच्चा सुंदर लगा इसलिए उठा लिया। बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा गया नरसिंह यादव अपनी पत्नी की हत्या में गिरफ्तार हुआ था। लगभग दो वर्ष बाद जमानत पर बाहर आया है।

क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि उसकी दिमागी हालत ज्यादा ठीक नहीं है। दो दिन पूर्व मिल्कीपुर क्षेत्र में कच्छा बनियान पहने घूम रहा था। सनकीपन के चलते ही उसने अपना बाल गजनी स्टाइल में करवा रखा है। क्षेत्राधिकारी नगर शैलेंद्र सिंह ने बताया कि बच्चे के पिता की तहरीर पर बच्चा चोरी का नामजद केस दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़े  शुक्रवार शाम से रविवार तक जिले में बंद रहेंगी सभी डाक सेवाएं

 

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya