सोहावल ।बीते सप्ताह देवई ग्राम पंचायत में हो रहे कोटेदार चयन के दौरान हुये बवाल में सरकारी मशीनरी के उत्पीड़न का शिकार बने ग्राम प्रधान का मामला प्रधान संघ की बैठक में जम कर गूंजा। प्रधानों ने मामले में रौनाही पुलिस सहित विकास खण्ड कार्यालय के अधिकारियों को जिम्मेदार बताते हुए इनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग किया। आर-पार की लड़ाई लड़ने की बात कहते हुए कई प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक पर प्रधानों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया। शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर बुलाई गई प्रधानों की बैठक में देवई का प्रकरण छाया रहा।ग्राम प्रधान मालेंद्र तिवारी ने आपबीती सुनाई और रौनाही निरीक्षक सहित पुलिस की कार्यशीली को कटघरे में खड़ा किया। कोटेदार का चयन कराने गये ए डी ओ कोआपरेटिव व पंचायत अधिकारी को विपक्षियों से मिलीभगत का आरोप लगाया। वहीँ मौजूद कई प्रधानों ने क्षेत्रीय विधायक को भी प्रधान संघ विरोधी बता कर मामले की अनदेखी करने की बात कही। प्रधान संघ अध्यक्ष अम्बरीष पाण्डेय ने कहाकि विधायक और सांसद का पिछलग्गू बनना छोड़े, अपनी लड़ाई खुद लड़े ।सत्य कभी पराजित नहीं होता है। मामले की जानकारी एस एस पी को दे दी गयी है।होली बाद 16 मार्च को इसकी लड़ाई लड़ने के लिये ब्लाक मुख्यालय पर ग्राम प्रधानों की बड़ी बैठक बुलाई गई है। जिसमें रणनीति तैयार की जायेगी। बैठक में मौजूद लोगों में कप्तान तिवारी,राजेश तिवारी, सफीक अहमद अल्लन,मेराज खान,अशोक सिंह,अनुराग सिंह सहित लगभग दो दर्जन ग्राम प्रधान शामिल रहे।
Tags ayodhya AyodhyaNews sohawal गूंजा कोटेदार चयन में हुए बवाल का मुद्दा प्रधान संघ की बैठक
Check Also
विद्युत विभाग ने कसा शिकंजा, अब बड़े बकायेदारों का नाम होगा सार्वजनिक
-सब डिवीजन सोहावल में गत माह तक सामने आई लगभग एक अरब 31 करोड़ की …