-जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत, व ग्राम प्रधान के पदों पर पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
अयोध्या। शनिवार को समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के जिले व सेक्टर तक के पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में पीडीए पंचायत का आयोजन करेंगे। आगामी पंचायत चुनाव को लेकर जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि समन्वय बनाकर जिला पंचायत,क्षेत्र पंचायत, व ग्राम प्रधान के पदों पर पार्टी की तरफ उम्मीदवारों का ऐलान किया जाएगा।
पार्टी के सभी पदाधिकारी,नेता व कार्यकर्ता पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार के पक्ष में ही चुनाव प्रचार करेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्वमंत्री तेज नारायण पांडेय (पवन पांडेय) ने पीडीए पंचायत के आयोजन को लेकर सभी पदाधिकारी व नेताओं को निर्देशित किया और कहा की सभी नेता व कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में पीडीए पंचायत का आयोजन करें और समाज के सभी जाति,धर्म,मज़हब व संप्रदाय के नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ सामंजस्य बनाते हुए पीडीए पंचायतों का आयोजन करें।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा के प्रदेश महासचिव व पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय ने कहा कि पीडीए समाजवादी पार्टी की कोख से पैदा हुई एक विचारधारा है जो समाज के दबे, कुचले, किसान , मजदूर, नौजवान, महिलाएं, व्यापारी तथा समाज की हर वर्ग के लोगों को उचित सम्मान दिलाने के प्रतिबद्ध हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव व पूर्व ब्लाक प्रमुख राम अचल यादव ने संगठन को मजबूत करने तथा पंचायत चुनाव को लेकर अपने विचार रखें।
कार्यक्रम में मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष रितेश यादव का जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव सहित पार्टी के सभी पदाधिकारी व नेताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव बख्तियार खान ने किया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष जेपी यादव, रामजी पाल,आजाद सिंह चौहान, लालदेव चौरसिया, लवलेश पांडेय प्रवक्ता,जय सिंह यादव, शावेज़ जाफरी,स्वामीनाथ वर्मा, जगन्नाथ पाल, कैलाश कोरी, सरोज यादव, गोविंद विश्वकर्मा, दानबहादुर सिंह, ओपी पासवान, अखिलेश चतुर्वेदी, विंदेश्वरी यादव, कृष्ण कुमार पटेल, महेश सोनकर, विजय यादव, शोएब अहमद, गौरव पांडेय,सहित बड़ी संख्या में पार्टी के नेता व पदाधिकारी मौजूद रहे।