-युवक घायल, बाइक क्षतिग्रस्त
मिल्कीपुर। कुमारगंज बाजार स्थित निर्माणाधीन ओवरब्रिज के बैरिकेडिंग में लगी लोहे की चद्दर बाइक सवार के ऊपर तेज हवा के झोंकों के बीच जा गिरी। जिसके चलते बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार युवक घायल हो गया है। घायल युवक ने निर्माण कार्य जाई संस्था के जिम्मेदार अधिकारियों से क्षतिग्रस्त बाइक की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अयोध्या रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग 330 ए का ऊंचीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य निर्माण कार्यदाई संस्था पीएनसी द्वारा कराया जा रहा है। कुमारगंज में प्रस्तावित ओवरब्रिज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
ओवरब्रिज निर्माण को लेकर निर्माणाधीन स्थल के चारों तरफ लोहे चद्दरो के प्लेटों की वेरीकेटिंग कार्यदाई संस्था द्वारा की गई है। शुक्रवार को कंपनी में ही काम करने वाला मौर्य इंटरप्राइजेज का कर्मी जितेंद्र मौर्य निवासी लखनऊ अपनी बाइक यूपी 32 एल जेड से खंडासा मोड की ओर से कुमारगंज हनुमान मंदिर की तरफ जा रहा था और वह सड़क के पश्चिमी छोर स्थित सर्वेश सर्राफा की दुकान के ठीक सामने पहुंचा ही था कि पूर्व पटरी पर बैरिकेडिंग की गई लोहे की एक प्लेट हवा के झोंकों के बीच बाइक सवार युवक के ऊपर जा गिरी।
गनीमत रही कि पीछे आ रही एक कार के चालक की सक्रियता के चलते बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। हालांकि लोहे के प्लेट की नीचे बाइक सवार युवक दब गया। किंतु मौके पर पहुंचे बाजार के व्यापारियों एवं स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह लोहे की गिरी प्लेट को हटाया। घटना में बाइक सवार युवक को छोटे आने के साथ-साथ उसकी बाइक उपरोक्त पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कंपनी कर्मी युवक ने कंपनी के अधिकारियों से टूटी बाइक को बनवाए जाने की मांग की है। हादसे में घायल कंपनी कर्मी जितेंद्र मौर्य ने कहा यदि उसे न्याय नहीं मिलता तब वह पुलिस और न्यायालय की समझ लेगा।