-नव नियुक्त एसडीएम ने संभाला सोहावल का चार्ज
सोहावल। तहसील के कर्मचारी का सिर मुड़वाने के साथ उत्पीड़न के आरोप में तहसील से हटाए गये अभिषेक सिंह की जगह नव नियुक्त किये गये राजीव रत्न सिंह ने सोमवार को उप जिलाधिकारी सोहावल की कुर्सी सम्हाल लिया।
जिले की मिल्कीपुर तहसील में जुलाई 23 से अब तक इसी कुर्सी पर अपनी सेवा दे चुके राजीव रतन मूल निवासी प्रतापगढ़ के है।जबकि प्रशासनिक सेवा आजमगढ़ जनपद में भी दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि जनता का हित ही सर्वोच्च है।