-बीकापुर में बसपा प्रत्याशी ने किया जनसम्पर्क
अयोध्या। बीकापुर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार सुनील पाठक ने व्यापक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान लोगों ने भारी उत्साह और हर्ष के साथ बसपा प्रत्याशी का जगह-जगह स्वागत और समर्थन किया।
जनसंपर्क के दौरान बसपा प्रत्याशी सुनील पाठक ने कहा बसपा शासन मे ही सर्व समाज के हित सुरक्षित है उन्होंने कहा जितना सम्मान ब्राह्मणों को बहन मायावती ने दिया उतना शायद ही किसी पार्टी ने दिया हो अन्य पार्टियां ब्राह्मण के नाम पर राजनीति करती हैं पर सत्ता में आने के बाद ब्राह्मण को दरकिनार कर देती हैं। बसपा सुप्रीमो बहन मायावती ही सर्व समाज को समान सम्मान देती हैं बसपा शासन में कानून व्यवस्था मजबूत रहती है और रिकॉर्ड भर्तियां पारदर्शी तरीके से की जाती है ।
बसपा प्रत्याशी ने आज बीकापुर विधानसभा के ग्राम अशोगी पुर, करेर, डेलुआ भारी, कलाफर पूर, सेठ का पुरवा, इस्माइल नगर सिहोरा, दोस्तपुर रघु ने जनसंपर्क किया जनसंपर्क के दौरान पार्टी प्रत्याशी के साथ अंकित तिवारी, विकास तिवारी, अनिल पांडे, राजेश दुबे, रामनाथ भारती, विवेक दुबे, परविंद्र पाठक आदि मौजूद रहे।