इनरव्हील क्लब ने स्काउटिंग के 30 कब बच्चों को सौंपी निःशुल्क यूनिफार्म

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

अयोध्या। नौनिहालों की तरक्की के लिए इनरव्हील क्लब अयोध्या ने प्राथमिक विद्यालयों में स्काउटिंग के 30 कब छात्रों को निःशुल्क यूनिफार्म प्रदान की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सन्तोष कुमार राय की मौजूदगी में क्लब की अध्यक्ष स्वाती टंडन ने अन्य सदस्यों के साथ प्राथमिक संवर्ग में विकासखंड मसौधा के कंपोजिट विद्यालय ऊसरू,पूरा के प्राथमिक विद्यालय पलिया टेकधर, सोहावल के प्राथमिक विद्यालय सनाहा, हैरिंगटनगंज के कंपोजिट विद्यालय गिरधरामऊ एवं नगर क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय कटरा के 6-6 बच्चों को यूनिफॉर्म का वितरण किया गया।

बच्चों के शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, चारित्रिक, आध्यात्मिक विकास के साथ ही स्काउटिंग से बच्चों में देशप्रेम की भावना जागृत होती है और वहीं सेवा का भाव विकसित होता है। पिछले वर्ष भी इनर व्हील क्लब द्वारा 72 बुलबुल छात्रों को निशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान की गई थी। कार्यक्रम में जिला गाइड कैप्टन श्रीमती निधि महेंद्रा ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा क्लब अध्यक्ष श्रीमती टंडन ने पौधा सौंपकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आभार प्रकट किया।

लीडर ट्रेनर जिला स्काउट मास्टर अनूप मल्होत्रा ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद व्यक्त किया। 20 फरवरी से कब बुलबुल के द्वितीय चरण/रजत पंख का प्रशिक्षण जनपद के विभिन्न विषय विशेषज्ञ अध्यापकों द्वारा प्रदान किया जाएगा। यूनिफॉर्म वितरण समारोह में जिला समन्वयक प्रशिक्षण आदर्श सिंह,इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष ममता सिंह,क्लब सचिव दीप्ति श्रीवास्तव,बीना अग्रवाल, अंजू अग्रवाल,अनामिका मिश्रा, कासिम मेहंदी, विशाल कुमार,ललित कुमार, सुमित सिंह,शिप्रा श्रीवास्तव पटल सहायक धीरज कन्नौजिया आदि मौजूद रहे।

 

इसे भी पढ़े  सिंधी सेंटर में हुई वाद-विवाद प्रतियोगिता
नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya