गोसाईगंज। भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक इकाई द्वारा ग्राम सभा बनगवां में कराए गए विकास कार्यों की जांच व दोषी अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने तथा विभिन्न गांव में अपात्रों को दिए गए। आवास की जांच कराने ग्रामसभा पंपापुर में तुलसीराम हरिजन के घर पर अवैध रूप से जबरदस्ती किए गए कब्जे को हटवाने, ग्राम सभा छपरा में कई वर्षों से खड़े बिजली के खंभों पर तार लग वाने, थाना महाराजगंज वा गोसाईगंज क्षेत्र में अवैध रूप से बनाई जा रही कच्ची शराब पर रोक लगाने तथा ग्राम सभा रामनगर मिश्रौली में रवींद्र वर्मा के घर में जलभराव की समस्या का समाधान कराने आदि दर्जनों मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन का अनिश्चित अनिश्चितकालीन धरना 17 अक्टूबर से अनवरत चल रहा है सभी अधिकारियों को सूचित होने के बावजूद भी 4 दिन बाद भी कोई भी सक्षम अधिकारी धरना स्थल पर ना तो पहुंचा है और ना ही समस्याओं का समाधान कराया गया है जिसके कारण किसानों में काफी रोष व्याप्त है भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा, जिला अध्यक्ष नन्हे सिंह, जिला उपाध्यक्ष भागीरथी वर्मा, सोहावल तहसील अध्यक्ष दशरथ सिंह ?ने धरना स्थल पर जाकर कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई किया और प्रशासन को भी चेतावनी दी है कि यदि अभिलंब धरना कारियों की समस्याओं का समाधान नहीं कराया गया तो आगामी 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर आर,इ,सी,पी, के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बाद मुख्य विकास अधिकारी का घेराव किया जाएगा धरने में आज मुख्य रूप से वरिष्ठ जिला संगठन मंत्री शोभाराम यादव, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मोहम्मद अली ,ब्लॉक अध्यक्ष जगदीश यादव, जिला मीडिया प्रभारी रमेश पांडे, ननकू गौर, त्रिवेणी मिश्रा, रविइ, कृष्णा वर्मा, तुलसीराम, आदि लोग बैठे रहे
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad gosaiganj धरना भारतीय किसान यूनियन मया ब्लॉक इकाई
Check Also
पुलिस ने डकैती की साजिश को किया नाकाम, पांच आरोपी गिरफ्तार
-पूराबाजार में सर्राफा व्यवसायी के यहां डकैती डालने जा रहे थे आरोपी गोसाईंगंज। दीपावली की …