अवध विवि में हैंडबाल प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद द्वारा आयोजित उत्तर क्षेत्रीय अंतर विश्वविद्यालयीय हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ डॉ0 भीमराव अंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम ढाभा सेमर, अयोध्या में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवध विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एस0 एन0 शुक्ल, ने की। मुख्य अतिथि के रूप में आनंदेश्वर पांडे कोषाध्यक्ष, भारतीय ओलंपिक संघ व महासचिव उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ एवं विशिष्ट अतिथि चंचल मिश्रा, आरएसओ अयोध्या मंडल तथा विशिष्ट अतिथि डॉ0 बी.एम. द्विवेदी, आनन्द किशोर पांडे ने मंच पर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि आनंदेश्वर पांडे ने कहा कि खेल खिलाड़ियों के जीवन का एक महत्वपूर्ण अंग है। खेल से ही मनुष्य का बौद्धिक एवं शारीरिक विकास होता है। इसके फलस्वरूप ही स्वस्थ्य समाज का निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि मनुष्य के सर्वार्गीण विकास के लिए खेल की अहम भूमिका होती है। हम सभी प्रतिभागियों को सक्रिय होकर भाग लेना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल ने कहा कि विपरीत मौसम के बावजूद भी खिलिड़ियों में विशेष उत्साहवर्धन देखने को मिला। खिलाड़ियों में ये जज्बा होना ही अपने आप में ही एक बड़ी उपलब्धि है। प्रति कुलपति ने आये सभी प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप अपना बेहतर प्रदर्शन करके खेल को एक नया आयाम दे सकते है। विशिष्ट अतिथि चंचल मिश्रा ने कहा कि स्वस्थ्य समाज के निर्माण में खेल महत्वपूर्ण होता है। खेल के प्रति जागरूक होने की आवश्यकता है। अन्य वक्ताओं में डॉ0 बी.एम. द्विवेदी एवं आनन्द किशोर पांडे ने भी खेल के प्रति खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। अतिथियों का स्वागत करते हुए क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष प्रो0 एम0पी0 सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हार-जीत खेल के दो पहलू है। बशर्ते खेल को खेल समझ कर खेलना चाहिए।
प्रतियोगिता के शुभारम्भ में मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्वलित किया। विश्वविद्यालय की छात्राओं द्वारा अतिथियों को बैज और कैप लगाकर स्वागत किया तथा आयोजन सचिव डॉ0 संतोष कुमार गौड़ और आयोजन संयोजक डॉ0 मुकेश वर्मा द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया। आयोजन सचिव डॉ0 संतोष कुमार गौड़ ने बताया कि आज दिनांक 03 से 7 जनवरी तक यह प्रतियोगिता होनी है जिसमे 34 विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। उत्तरी क्षेत्र के पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर और उत्तर प्रदेश के विश्वविद्यालयों की प्रतिभागिता हो रही है।
आयोजन संयोजक डॉ0 मुकेश कुमार वर्मा ने बताया कि बारिश की वजह से सभी मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम ढाभा सेमर में खेले जा रहे हैं। विलंब होने के कारण आज होने वाले सभी मैच आज देर रात तक खेले जाएंगे। इस अवसर पर निर्णायको में सरवरे आलम, सुमंत पांडे, पंकज पांडे, सतीश पांडे,ओम शिव तिवारी, सुशील वर्मा, तौहीद अजय श्रीवास्तव, आलोक मिश्रा, गोविंद निषाद, पंकज पांडे, हेमंत कुमार, प्रवीन मिश्रा, पंकज यादव, शिव कुमार सिंह,धर्मेंद्र सिंह, मनीष सिंह ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मंच संचालन डॉ अर्जुन सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉ अनिल मिश्रा,डॉ कपिल राणा,डॉ त्रिलोकी यादव,डॉ मनीष, आशीष मिश्रा,योगेश्वर सिंह, डॉ0 प्रतिभा त्रिपाठी, देवेंद्र वर्मा,मोहनी पांडे, नवीन वर्मा, स्वयंसेवी, खेल प्रेमियों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।