-कमरे में रखा नकदी एवं दस्तावेज चोरी
मिल्कीपुर। कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेन्धा बाजार स्थित लेफ्टिनेंट कर्नल के आवास को बेखौफ चोरों ने निशाना बना डाला और कमरे में रखे नकदी एवं दस्तावेज पार करने में कामयाब रहे। घटना की जानकारी के बाद पीड़ित लेफ्टिनेंट के पिता ने घटना के संबंध में मुकदमा कायम किए जाने हेतु कुमारगंज पुलिस को तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तेन्धा बाजार में कमलेश कुमार अग्रहरि की आढ़त एवं मकान स्थित है। उनका बेटा भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल है, जो विगत दिनों छुट्टी लेकर अपने घर आया था। उनके घर बीते 26 जनवरी की रात करीब 2 बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया। घर के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में उसकी गतिविधियां कैद हो गई हैं। फुटेज में एक व्यक्ति शाल ओढ़े और हाथ में बैग लिए कमरे से बाहर निकलता दिखाई दे रहा है। हालांकि, उसका चेहरा स्पष्ट नहीं है। यही नहीं बेखौफ चोरों ने घटना को अंजाम देने के बाद वापस जाते समय घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी तोड़ दिया है।
पीड़ित व्यवसाई कमलेश अग्रहरि ने कुमारगंज थाने में तहरीर दे दी है। उन्होंने बताया कि चोर पूजा घर में रखी अलमारी से लगभग 15 हजार नकद, पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, अन्य जरूरी कागजात और एक ब्रीफकेस लेकर फरार हो गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष संतोष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस टीमें चोर की तलाश में जुटी हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार तेंधा बाजार में हाल के दिनों में यह चोरी की दूसरी बड़ी वारदात है, जिससे व्यापारियों सहित थाना क्षेत्र वासियों में चिंता बढ़ गई है।