-महापौर ने फीता काट कर किया मे आई हेल्प यू का उद्घाटन
अयोध्या। सप्तपुरियों में शामिल अयोध्या धाम में प्रभु का साक्षात्कार करने की उम्मीद लेकर आने वाले श्रद्धालुओं को गुरुवार से ठहरने के लिए लॉज एवं होटल, आवागमन से संबंधित सेवाओं की जानकारी मे आई हेल्प यू डेस्क पर मिलने लगी। महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने राम मंदिर के सामने स्थित हेल्प डेस्क का फीता काटकर उद्घाटन किया।
नगर निगम ने देश-विदेश के कोने-कोने से रामनगरी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए 25 मे आइ हेल्प यू डेस्क की स्थापना का निर्णय किया है। उद्घाटन के मौके पर महापौर ने बताया कि यहां सूर्योदय से लेकर देर रात्रि तक गाइड मौजूद रहेंगे, जो श्रद्धालुओं को राममंदिर समेत मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन की समयावधि की जानकारी देंगे। इसके साथ ही अयोध्या के आसपास के दर्शनीय स्थलों की जानकारी भी पर्यटकों को उपलब्ध कराएंगे। ताकि 84 कोसी परिक्रमा क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सके।
हेल्प डेस्क पर अयोध्या से विभिन्न नगरों को जाने के लिए बस, ट्रेन, हवाई जहाज आदि सेवाओं के बारे में भी जानकारी भी दी जाएगी। अयोध्या में ठहरने के लिए उपलब्ध लॉज, होटल एवं पार्किंग सेवा जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां भी श्रद्धालु यहां से प्राप्त कर सकेंगे। यहां पीने के लिए शुद्ध पेयजल तथा प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की गई है।
नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि इसकी जिम्मेदारी कैप्रीकॉर्न आउटडोर मीडिया प्राइवेट लिमिटेड संस्था को सौंपी गई है। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, पार्षद अनुज दास, महेंद्र शुक्ला, विनय जायसवाल, अभय श्रीवास्तव, रिशू पांडेय, भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र, डॉ. बांके बिहारी मणि त्रिपाठी, बालकृष्ण वैश्य, विनोद श्रीवास्तव, राधारमन त्रिपाठी, सूर्यमणि त्रिपाठी, श्याम नारायण त्रिपाठी, रमेश राना, रवि शर्मा, श्रीनिवास शास्त्री मौजूद रहे।