-ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में आरक्षित किए गए अतिरिक्त बेड
मिल्कीपुर। अयोध्या में आयोजित होने वाले आगामी रामनवमी मेले को लेकर जिला प्रशासन तैयारीयों में जुट गया है, साथ ही स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट हो गया है, किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में अलग से इमरजेंसी वार्ड बनाकर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की गयी है।
उच्च अधिकारियों के निर्देश पर मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के अस्पतालों में 27 बेड अब तक आरक्षित किए गए हैं, जिसमें से संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय कुमारगंज में 10 बेड, सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मिल्कीपुर 4, खण्डासा 4, हैरिग्टनगंज 4 तथा 50 बेड हॉस्पिटल देवगांव में 5 वेड आरक्षित किया गया है। जिससे किसी भी आपात स्थिति में स्वास्थ्य विभाग बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा सके, साथ ही आगामी होली को लेकर भी महकमा पूरी तरह सतर्क है।
अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती जा रही है,अगर किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो उससे समय रहते निपटा जा सकेगा।जिसको लेकर संयुक्त सौ सैय्या चिकित्सालय के सीएम डा रवी पाण्डेय द्वारा अस्पताल में बनाये गये अतिरिक्त इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त बेड आरक्षित किया गया है। सभी दवाएं अस्पताल में मौजूद किसी भी आकस्मिक स्थिति में मरीज के के लिए सभी सुविधाएं सुनिश्चित की गई है। वहीं सामुदायिक हैरिंग्टनगंज के अधीक्षक आनंद सिन्हा ने बताया कि रामनवमी के साथ ही होली को लेकर भी तैयारी की गई है।