अयोध्या। विश्व हिन्दू महासंघ के तत्वाधान में ब्रहमलीन महंत अवैद्यनाथ महाराज की पुण्य तिथि पर समरसता भोज का आयोजन बड़ी देवकाली मंदिर परिसर में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महंत मुकेशनाथ जी महाराज ने कहा कि हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण अब जल्द शुरु होने वाला है। महंत अवैद्यनाथ ने अपना पूरा जीवन राममंदिर आन्दोलन के प्रति समर्पित कर दिया। रामजन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
विशिष्ट अतिथि योगी राजनाथ जी महाराज ने कहा कि राष्ट्रवाद की विचारधारा को महंत अवैद्यनाथ जी महाराज ने विस्तार प्रदान किया था। उन्हीं के पथचिन्हों पर चलते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तर प्रदेश को उत्तम बना रहे है। मुख्य वक्ता व धर्माचार्य प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आचार्य हरिओम पाठक ने कहा कि देश के नेतृत्व के आगे आज पूरा विश्व नतमस्तक है। धारा 370 की समाप्ति से आतंकवादियों व अलगाववादियों को करारा जवाब दिया गया। पूर्व प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि योजनाओं की श्रंखलाओं के माध्यम से अयोध्या को उसकी महिमा व गरिमा के अनुरुप बनाया जा रहा है। यहां विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे के निमार्ण के साथ विश्व की सबसे उंची राम की प्रतिमा व सीता झील आने वाले समय में पयर्टकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बनने जा रही है। मण्डल प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने कहा कि दीपोत्सव के माध्यम से अयोध्या की संस्कृति से सरकार ने पूरे विश्व को अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व मंत्री अवधेश पाण्डेय ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी महाराज द्वारा बताये गये पथ जिन्हों पर चलते हुए राष्ट्र को समृद्ध बनाने में हम अपना अपेक्षित योगदान देने के प्रति संकल्पित है। संचालन हिन्दु युवा वाहिनी के जिला प्रभारी पवन मिश्रा ने किया।
इस अवसर विहिम के जिलाध्यक्ष सूर्य कुमार तिवारी सूर्या, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र सोनकर, महानगर अध्यक्ष विनोद जायसवाल, महामंत्री चन्द्रमोहन श्रीवास्तव, हिन्दु युवा वाहिनी के संयोजक संजय सिंह, जिलाध्यक्ष राकेश सिंह, आईटी सेल प्रभारी शिवम मिड्ढ़ा, राजन सिंह, विश्व हिन्दू महासंघ के जिला प्रभारी श्यामलाल साहू, महानगर महामंत्री महेश सोनकर, नगर उपाध्यक्ष बालगोविन्द मौर्या, अलकेश दत्त पाठक, मोहित गुप्ता सहित संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Tags ayodhya Ayodhya and Faizabad पुण्य तिथि पर समरसता भोज ब्रहमलीन महंत अवैद्यनाथ विश्व हिन्दू महासंघ
Check Also
राम नगरी में छठी मइया के महापर्व को भव्य बनाने की तैयारी
-सरयू तट पर छठ उत्सव मनाएंगी हजारों महिलाएं, जल और स्थल, दोनों जगह रहेगी विशेष …