-जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा
मिल्कीपुर। ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह के प्रयास से क्षेत्र की प्रमुख खस्ताहाल सड़क के निर्माण की उम्मीद जग गई है। लोक निर्माण विभाग द्वारा वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर धन अवमुक्त कर दिया गया है जल्द ही सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
ज्ञात हो कि खस्ताहाल सड़कों से अमानीगंज विकासखंड के लोग खासा परेशान है जिसको लेकर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पवन सिंह ने रुदौली विधायक रामचंद्र यादव के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर सड़क का नव निर्माण कराए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री के एक्शन लेने के बाद लोक निर्माण विभाग ने अमानीगंज बाजार से ब्लॉक मुख्यालय होते हुई पूरे वीसा गांव तक लगभग 12 किलोमीटर लम्बी सड़क की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 220.69 करोड़ रुपए की लागत से सड़क का निर्माण कार्य कराया जाएगा। निर्माण के लिए पहली किस्त 55.17 लाखों रुपए लोक निर्माण विभाग द्वारा अवमुक्त कर दिया गया है।
वर्षों से अमानीगंज विकासखंड मुख्यालय पहुंचना टेढ़ी खीर हो गया है अमरगंज से ब्लॉक मुख्यालय को जाने वाली सड़क भी बदतर स्थिति में पहुंच गई थी जिसका प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है और अब अमानीगंज से ब्लॉक मुख्यालय तक की सड़क के निर्माण की स्वीकृति के बाद लोगों में खस्ताहाल सड़कों से निजात मिलने की उम्मीद जग गई है।