-दिल्ली के श्रद्धालुओं की जमीन पर गिराकर की थी पिटाई
अयोध्या। नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपथ स्थित एक गेस्ट हॉउस पर रविवार को हुए विवाद और विवाद के बाद दिल्ली निवासी दो श्रद्धालुओं की पिटाई के मामले में पुलिस ने गेस्ट हॉउस के रिसेप्शनिष्ट का शांति भंग में चालान किया है। प्रकरण में श्रद्धालुओं ने शिकायत देने से इंकार कर दिया गया था।
बताया गया कि अयोध्या दर्शन को आए दिल्ली निवासी दो युवक नगर कोतवाली के साहबगंज चौकी क्षेत्र स्थित मां अवध गेस्ट हाउस में रुके थे। रविवार को वापस रवाना होने के पूर्व युवकों ने काफी का आर्डर किया,लेकिन बिना काफी पिए जाने लगे।
इसी को लेकर रिसेप्शनिस्ट और श्रद्धालुओं के बीच बाताकहनी शुरू हो गई जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गई। रिसेप्शनिस्ट और उसके सहयोगी युवकों ने श्रद्धालुओं की जमीन पर गिराकर पिटाई की। इस दौरान मौके पर तलाशबीनों की भीड़ जुटी रही।
नगर कोतवाल अश्विनी पांडेय ने बताया कि पीड़ित श्रद्धालु कोई कार्यवाही नहीं चाहते थे, जिसके बाद पुलिस ने रिसेप्शनिस्ट दिवाकर सिंह निवासी अमानीगंज का शांति भंग में चालान किया है।