दहेज की मांग पूरी न होने पर नहीं लाया बारात
अयोध्या। एसएसपी आशीष तिवारी द्वारा अपराध नियंत्रण व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर विजयपाल सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द चौरसिया के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित टीम उ0नि0 राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी चौक मय हमराह पुलिस बल द्वारा दहेज की मांग पूरी न होने पर शादी के दिन बारात न लाने वाले अभियुक्त को मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 928/19 धारा 3/4 डी0पी0 एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मो0 अरमान पुत्र स्व0 को गोसाईगंज थाना क्षेत्र के जनपद अम्बेडकरनगर बार्डर से गिरफ्तार किया गया।