-पीडीए महा पंचायत से पहले बैठकः एक देश, एक एजुकेशन पर जोर
मिल्कीपुर। मंगलवार को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल अयोध्या के रानीगंज में पीडीए महा पंचायत में शामिल होने जा रहे थे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पहुंच कर जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव एवं युवजन सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह मिंटू पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पहुंचकर उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष दोपहर लगभग 12 बजे नगर पंचायत कुमारगंज के पिठला पहुंचें जहां पर समाजवादी पार्टी के जिला सचिव आजाद सिंह चौहान ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया,वे पिठला स्थिति एक ढाबे पर कार्यकर्ताओं के साथ लगभग 20 मिनट के आसपास बैठक की ।
बैठक में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव तथा युवाजन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद सिंह मिंटू, एवं आजाद सिंह चौहान मौजूद रहे वे जिले के रानीगंज बाजार में पीडीए महा पंचायत में शामिल होने जा रहे थे, उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारकों में डा राममनोहर लोहिया जी के विचार इस देश में अंग्रेजी को हटाने की थी, और हिंदी को प्राथमिकता देने की थी, उस दिशा में पूर्व मुख्यमंत्री धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव ने कार्य करने का काम किया, एक देश में एक इलेक्शन नहीं एक देश में एक प्रकार की एजुकेशन हो उन्होंने कहा कि लोक सेवा आयोग में जो परीक्षाएं होती रही हैं,
एसडीएम बनने की उसमें एक प्रश्न पत्र होता था अंग्रेजी अनिवार्य रूप से जरूरी है, सारे विषयों में पास हो लेकिन अंग्रेजी में फेल तो फेल,सपा नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को जब अवसर मिला तो उन्होंने अंग्रेजी समाप्त नहीं की, लेकिन अंग्रेजी की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया जिससे गांव में रहने वाले लोग हिंदी मध्य में पढ़ने वाले लोग एसडीएम बनने लग गए, एक देश एक चुनाव की आवश्यकता नहीं, एक देश एक एजुकेशन होना चाहिए जिससे हमारी गैर बराबरी लगभग ठीक हो जायेगी।इस मौके पर रामसागर वर्मा, सुरेंद्र पाल, रामजी पाल, राम सतन कोरी, कांग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष विकास सिंह विकी, आशीष यादव, अरविंद वर्मा, सुनील कोरी सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।