अयोध्या विधायक ने फीता काटकर किया उद्घाटन
अयोध्या। नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रामपथ रोड पर स्थित रेड़ चीफ के जूते एवं कपड़ों के शोरूम का उद्घाटन किया। शोरूम के उद्घाटन अवसर पर विधायक ने फीता काटकर शोरूम का विधिवत रूप से उद्घाटन किया।
इस मौके पर शोरूम के संचालक प्रो. शैलेंद्र सिंह और अवनीश सिंह ने विधायक वेद प्रकाश गुप्ता का स्वागत करते हुए उन्हें बुके भेंट किया। इसके अलावा, ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष शिवेंद्र सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने विधायक का अभिनंदन किया।कार्यक्रम में महानगर मीडिया सहप्रभारी अंशुमान मित्रा का भी स्वागत किया गया।
उद्घाटन समारोह के दौरान विधायक ने क्षेत्र में व्यावासिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इस तरह के शोरूम से न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। विधायक ने शोरूम के सफल संचालन की कामना की और स्थानीय व्यापारियों को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए और अधिक अवसरों का लाभ उठाने का आह्वान किया।