राज्यपाल ने 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स का किया वितरण

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-नन्हें-मुन्हें बच्चों को फल व गफ्ट देकर खिचवाई ग्रुप फोटो

अयोध्या। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा जनपद के 501 आंगनबाड़ी केन्द्रों हेतु प्री-स्कूल किट्स व हेल्थ किट्स का वितरण समारोह आयोजित किया गया, इसमें से 250 किट्स पंचायत विभाग द्वारा शेष किट्स में बैंकों/चीनी मिल तथा पूज्य संत रमेश भाई ओझा की गुजरात स्थित धार्मिक संस्था के संकल्पों से सी0एस0आर0 (कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के अन्तर्गत समस्त सामग्रियों का वित पोषण समाहित था।

कार्यक्रम का प्रारम्भ राष्ट्रगान से किया गया तथा महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, विधायक अयोध्या वेद प्रकाश गुप्ता तथा जिला पंचायत अध्यक्ष रोली सिंह द्वारा राज्यपाल को तुलसी, रूद्राक्ष व चंदन के पौधे अर्पित कर हुआ। मंच पर आंगनबाड़ी केन्द्र के 03-06 आयु वर्ग के 45 बच्चों के 05 ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन प्रस्तुत कर सामूहिक नृत्य किया गया जिसमें ‘मेरे घर राम आये हैं, बम बम बोले मस्ती में डोले, केसरी के लाल, तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे बलिहार राघव जी तथा नाटिका डाक्टर मरीज रोल प्ले में साफ-सफाई एवं स्वच्छता का संदेश दिया गया, जिसकी मुक्त कंठ से प्रंशसा की गयी। मंच से किट्स एवं हेल्थ किट्स का वितरण, स्मार्ट क्लासेज के 10 सेट का वितरण, टी0बी0 के 05 मरीजों को पोषण पोटली वितरण के बाद 04 महिला आटो चालकों को चाभी सौपने सहित कार्यक्रम आयोजित हुए। सी0एस0आर0 में योगदान करने वाले हारवेस्ट प्लस, आवाहन तथा युवा अनस्टापेबल सहित, बैंक आफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, केनरा बैंक तथा एल0डी0एम0 बैंक प्रबन्धकों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसे भी पढ़े  होली का रंग,मिटाता है मनो-रंज

सभागार में लगभग 900 की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित थी। राज्यपाल ने अपने आशीर्वचन में आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं इनमें प्रदान की जाने वाली सेवाओं में सुधार करने, माता यशोदा की भूमिका में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सराहना सहित उनके निरन्तर प्रशिक्षण दिलाने व सेवाओं की गुणवत्ता पर बल दिया। अयोध्या धाम में 15 वार्डो में बाल विकास की नवीन स्वीकृति व 70 नए आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना यथाशीघ्र निर्गत होने से सभी को अवगत कराया।

मुख्य विकास अधिकारी ने बाल विकास सेवाओं की रूपरेखा, सम्भावनाएं, चुनौतियों/समाधान तथा सी0एस0आर0 की भूमिका पर प्रकाश डाला। जिलाधिकारी ने राज्यपाल के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए उनके द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने व सभी के प्रति विशेषताः कुलपति डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के प्रति आभार व धन्यवाद ज्ञापन सहित राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

राज्यपाल ने सभी 45 नन्हें-मुन्हें बच्चों को फल व अन्य गिफ्ट देकर उनके साथ ग्रुप फोटो खिचवाई। इसी प्रकार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ तथा मंच संचालन कर रही विश्वविद्यालय की दो छात्राओं सृजनिका मिश्रा तथा मीनांक्षी पाठक सहित सभी बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्रुप फोटो खिचवाई तथा सभी को कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी।

 

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya