-संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने सौंपा मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन
अयोध्या। संयुक्त किसान मोर्चा ने विगत दिनों तूफान के चलते अयोध्या सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश से धान की कटी फसलों के नुकसान होने को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार नगर को सौंपा।
ज्ञापन में मोथा चक्रवात के चलते हुई बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें भारी पैमाने पर बर्बाद हुई हैं, तत्काल आर्थिक पैकेज दिए जाने, क्रय केंद्रों पर तत्काल धान की खरीद शुरू करने तथा बिचौलियों द्वारा औने-पौने दामों पर धान खरीदे जाने पर रोक लगाने, किसानों को पर्याप्त मात्रा में डीएपी व अन्य उर्वरक समय पर उपलब्ध कराने तथा कुछ समितियों पर अधिक दामों पर बेंची जा रही डीएपी पर रोक लगाने, एम एस पी पर धान व अन्य फसलों के खरीद की गारंटी करने, किसानों के सभी तरह के कर्ज माफ करने जैसी अन्य मांगें शामिल हैं।
ज्ञापन देने वालों में संयुक्त किसान मोर्चा संयोजक मया राम वर्मा, किसान सभा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार तिवारी, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, किसान महासभा के राजेश वर्मा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।