युगों युगों तक याद की जाएंगी मित्रसेन यादव के संघर्षों की गौरव गाथा : अवधेश प्रसाद

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में मनाई गई पूर्व सांसद मित्रसेन यादव की दसवीं पुण्यतिथि


अयोध्या। रविवार को पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव की दसवीं पुण्यतिथि किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में रविवार को मनाई गई। इस दौरान फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद, पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे पवन, पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी ,पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा सहित हजारों लोगों ने बाबूजी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। फैजाबाद ही नहीं पूरे पूर्वांचल की राजनीतिक घुरी रहे स्वर्गीय बाबूजी मित्रसेन यादव की दसवीं पुण्यतिथि उनके द्वारा स्थापित किसान इंटर कॉलेज कल्याणपुर में बनाई गई ।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबूजी की पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव द्वारा हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के मेधाबी 12 छात्र-छात्राओं को साइकिल भी विस्तृत की गई। कार्यक्रम आरंभ गायत्री मंत्र के हवन पूजन के साथ शुरू हुआ। हवन पूजन में पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव, पूर्व प्रमुख इंदूसेन यादव, प्रमुख अंकुर सेन यादव व नेहा सेन भी शामिल हुई। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद ने पूर्व सांसद स्वर्गीय मित्रसेन यादव को गरीबों का मसीहा बताया और कहा कि स्वर्गीय मित्रसेन यादव द्वारा किए गए संघर्ष संघर्षों की गौरवगाथा को लोग युगों युगों तक याद करेंगे।

श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री आनंद सेन यादव ने कहा कि वह स्वर्गीय बाबूजी के बताए हुए रास्ते पर चलकर गरीबों,मजलूमों की सेवा करते रहेंगे। पूर्व मंत्री श्री यादव ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि वह भी गरीबों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडे ने कहा कि बाबूजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हमारे नेता अखिलेश यादव 2027 में प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी उर्फ़ रुश्दी मियां ने भी बाबूजी के संघर्षों को याद किया और कहा कि बाबूजी ने हमेशा गरीबों की लड़ाई लड़ कर उनको न्याय दिलाने का काम किया।

इसे भी पढ़े  मुलायम सिंह यादव शिक्षक सम्मान से नवाजे गए पांच अध्यापक

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने ने कहा कि बाबूजी के संघर्षों से प्रेरणा लेकर हम सभी को उनके द्वारा बताए गए मार्गों पर चलकर समाजवादी पार्टी को मजबूत करना होगा और आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व में प्रदेश में सपा की सरकार बनानी होगी। सपा प्रवक्ता लवलेश पांडेय ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता पृथ्वीराज यादव व संचालन सुरेश इंसान ने किया। कार्यक्रम में लोग गायक के रूप में मौजूद धर्मेंद्र वर्मा व छबिलाल पाल ने स्वर्गीय बाबूजी के संघर्षों को गीतों के माध्यम से लोगों के बीच रखा।

कार्यक्रम को पूर्व एमएलसी लीलावती कुशवाहा, पूर्व प्रमुख इन्दू सेन यादव , ब्लाक प्रमुख अंकुर सेन यादव ,पूर्व साकेत छात्रसंघ अध्यक्ष संजय यादव,पूर्व विधायक जयशंकर पांडे, पूर्व प्रमुख कमलासन पांडे, आनंद सिंह मिंटू ,जय करण वर्मा, जय सिंह राणा ,राम निहाल यादव, ने संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रमुख लल्लन कोरी, राम अचल यादव,साहबलाल यादव, उदय राज यादव,अखिलेश सिंह बब्बू, जब्बार अली,हरिबक्श सिंह, राम बक्श यादव, हामिद जाफर मीशम, रामजी पाल, इंद्रसेन यादव, साईंचरन यादव, उपेन्द्र यादव, जी एन रावत, अतुल यादव, मुकेश सिंह, अजीत यादव सहित बड़ी संख्या में समाजवादी पार्टी के नेता, कार्यकर्ता के अलावा बाबूजी को चाहने वाले लोग भी मौजूद रहे।

You may also like

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya