– अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति का होगा आयोजन
अयोध्या। 19 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति रामनगरी में आयोजित की जाएगी, जिसमें देश-विदेश से वैश्य समाज के प्रमुख प्रतिनिधि सहभागिता करेंगे। मानस भवन में आयोजित अधिवेशन के दौरान समाज सेवा, व्यापार, साहित्य और सनातन संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। आयोजन से पूर्व सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री डॉ. अजय गुप्ता ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में नेपाल, हांगकांग, थाईलैंड, दुबई, कनाडा, रूस सहित देश के अनेक राज्यों से वैश्य समाज के प्रतिनिधि अयोध्या पहुंचेंगे। डॉ. अजय गुप्ता ने बताया कि अधिवेशन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित कर उन्हें समाज के सामने प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा संस्था के संस्थापक, तीन बार राज्यसभा सांसद रहे स्वर्गीय रामदास अग्रवाल की स्मृति में प्रदान किए जाने वाले रामदास अग्रवाल जनसेवा सम्मान से समाज सेवा क्षेत्र में चंद्रकांत सर्राफ (कलकत्ता), डॉ. प्रमेन्द्र माहेश्वरी (बरेली), व्यापार क्षेत्र में गिरीश कुमार अग्रवाल (जयपुर), साहित्य सेवा क्षेत्र में डॉ. मेघा अग्रवाल (बदायूं) तथा सनातन संस्कृति की निःस्वार्थ सेवा एवं समर्पण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय (अयोध्या) को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में तेलंगाना महिला प्रकोष्ठ को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त आईवीएफ विशिष्ट सेवा सम्मान से भागीरथमल पचेरीवाल एवं रामजी गुप्ता को अलंकृत किया जाएगा। रामदास अग्रवाल जनसेवा सम्मान के अंतर्गत सम्मानित विभूति को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्र के साथ एक लाख रुपये की राशि भी प्रदान की जाएगी।
नवनियुक्त क्षेत्रीय अध्यक्ष अमल गुप्ता ने बताया कि बाहर से आने वाले अतिथियों के लिए श्रीराम लला के दर्शन, हनुमानगढ़ी दर्शन, सरयू आरती एवं अयोध्या के प्रमुख धार्मिक-सांस्कृतिक स्थलों का दर्शन कराया जाएगा। अतिथियों का स्वागत अवध की शैली में किया जाएगा। प्रेस वार्ता में उत्तम बंसल, गोविंद गुप्ता सहित संगठन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।