-भाई की शिकायत पर पुलिस ने करवाया पोस्टमार्टम
अयोध्या। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के निकट हनुमंतनगर कालोनी में एक युवती का शव रक्तरंजित सड़क पर मिला। वह बगल स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में निवास कर रही थी। अंतिम संस्कार के लिए शव को श्मसान घाट पहुंचाए जाने के बाद मृतका के भाई की शिकायत पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है।
कोतवाली के साकेत पेट्रोल पंप के निकट स्थित सुलभ शौचालय निवासी राजेश की पुत्री 23 वर्षीय पूजा जायसवाल को बोलने में दिक्क्त थी, जिसके चलते एक माह पूर्व उसकी मां ने पूजा को रेलवे स्टेशन के निकट हनुमंतनगर कालोनी स्थित ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय केंद्र में भर्ती कराया था और वह एक अन्य के साथ केंद्र के पहली मंजिल पर रहती थी। शुक्रवार की सुबह लगभग 4.22 बजे पूजा का शव केंद्र के सामने सीसी सड़क पर रक्तरंजित हाल में मिला।
प्रभारी ब्रह्मकुमारी सुधा का कहना है कि केंद्र में रहने वाली एक बहन सुबह रामजन्मभूमि ड्यूटी पर जाने के लिए निकली तो मामले की जानकारी हुई। इसके बाद एंबुलेंस और परिवार को सूचना दी गई। ऊपरी मंजिल पर लोहे की रेलिंग किनारे गमला रखा मिला है। आशंका है कि यहाँ रहकर फिजियोथेरेपी करा रही पूजा ने नीचे छलांग लगा दी। भोर में 3 से 4 बजे के बीच योग व ध्यान की कक्षा हुई थी। मौत के चलते परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।
हालांकि मामले में पुलिस को सूचना न दिए जाने और सीसी सड़क को घटना के बाद धुले जाने को लेकर मोहल्ले वाले सवाल उठा रहे हैं। मृतका के भाई ने भी वारदात की आशंका जताई है। पुलिस ने तीन डाक्टरों के पैनल से वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम कराया है और माथे पर गंभीर चोट और हाथ-पैर में फ्रैक्चर की बात सामने आई है। क्षेत्राधिकारी अयोध्या एसके गौतम का कहना है कि मामले की जानकारी पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई कराई जाएगी।