-फॉग्सी ने सौ वृद्धजनों को बांटा शॉल व ऊनी कपड़े
अयोध्या। फैजाबाद आब्स एंड गाइनेकोलॉजिकल सोसाइटी की ओर से आगामी ठंड को देखते हुए शहर के कैंट स्थित वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को कंबल व ऊनी वस्त्र आदि वितरित किए गए। ठंड से पूर्व समाज के लोगों द्वारा दिए गए इस उपहार से वृद्धजनों के चेहरे पर खुशियां छा गई।
फॉग्सी के सचिव डॉ मंजूषा पांडेय ने कहा कि परिवार में आपसी समन्वय होना जरूरी है, जिससे परिवार में कोई बिखराव न हो। वृद्धावस्था से हर किसी को गुजरना है। इसलिए वृद्धावस्था का उपहास नहीं उड़ाना चाहिए। इस उम्र में शारीरिक दक्षता में कमी भले ही हो, लेकिन अनुभव बहुत होता है, जिसका समाज को लाभ मिलता है।
अध्यक्ष डॉ सईदा रिजवी ने कहा कि अपनों के ठुकरा देने के बाद समाज के लोगों के अपनत्व से ही वृद्धजनों को संबल प्राप्त होता है। इसलिए संस्था निरंतर इस तरह के कार्य करती रहती है। वृद्धजनों की देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ शासन की ही नहीं, बल्कि समाज की भी है। इसलिए अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए समाज के लोगों को भी इसके लिए आगे आना चाहिए।
डॉ मंजूषा पांडे ने बताया कि संगठन की ओर से सौ वृद्धजनों को कंबल, शॉल व ऊनी वस्त्र बांटा गया है। इस मौके पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुमित वर्मा, डॉ शालिनी चौहान, डॉ प्रियंका खरे, डॉक्टर मृदुला वर्मा, डॉ ज्योति सिंह, डॉ जोया वर्मा, डॉ सुनीता सिंह, डॉ प्रियंका जैन, डॉ मीरा श्रीवास्तव, डॉ पी. जावेद समेत अन्य मौजूद रहे।