गद्दोपुर बचाओ संघर्ष समिति ने निकाली तिरंगा यात्रा

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-गद्दोपुर में रेलवे बाईपास निकालने को लेकर लोग आंदोलित

अयोध्या। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गद्दोपुर बचाओ संघर्ष समिति ने निकाली तिरंगा यात्रा। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में भारत माता की जय नारो के साथ देश भक्ति गीतों की धुन पर लोग थिरकते नजर आए। गद्दोपुर मां काली मंदिर से शुरू हुई यह यात्रा 1 किलोमीटर चलकर दुर्गा मंदिर पर समाप्त हुई। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। छोटे बच्चों से लेकर युवाओं,बड़े बुजुर्गों, महिलाओं ने इस पूरी यात्रा में शिरकत किया।

गद्दोपुर में रेलवे बाईपास निकालने को लेकर लोग आंदोलित हैं। इस बाईपास रेल लाइन को लखनऊ और इलाहाबाद रेल लाइन से जोड़ा जा रहा है। लाला लाजपत राय वार्ड के लोगों के सैकड़ो लोगों का आशियाना इस प्रोजेक्ट में गिरने जा रहा है साथ ही कृषि योग्य भारी संख्या में भूमि भी जा रही है जिससे यहां के लोग भूमिहीन तो हो ही रहे हैं साथ ही अब उनके घर भी नहीं रहेंगे ऐसे में लोगों का कहना है कि सरकार इस निर्णय को वापस ले और किसी और दिशा से इस रेल लाइन को ले जाया जाए जिससे कम हानि हो सके। रेल मंत्रालय के इस प्रोजेक्ट को लेकर तमाम राजनीतिक दल के नेताओं ने आश्वासन दिया है साथ ही पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उन्हें एक पत्र भी दिया है जिसके जवाब का अभी लोगों को इंतजार है।

शांतिपूर्वक बिना किसी विरोध के उत्साह के साथ आज यहां के लोगों ने गद्दोपुर बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले इस यात्रा को निकाला, देश की स्वतंत्रता के इस पावन अवसर पर यहां के लोगों ने सरकार को और यहां के प्रशासन को एक संदेश भी देने का काम किया है यहां के लोगों का कहना है कि हम अपने देश से बहुत प्यार करते हैं और ऐसे में सरकार हमें हमारे घरों से उजड़ने से बचाए हम भूमिहीन हो जाएंगे तो हमारे आने वाले भविष्य का क्या होगा इसको लेकर यह चिंता भी उन्होंने जाहिर की।

इसे भी पढ़े  चिरंजीव हॉस्पिटल एवं नर्सिंग इंस्टिट्यूट में मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस

लोगों का कहना था कि मुझे मेरा देश प्यारा है अपना गांव प्यारा है और अपना घर प्यारा है सरकार से सिर्फ इतना अनुरोध है कि हमें अपने देश से गांव से घर से अलग ना करे। भारत माता की जय के नारों के साथ लोगों ने एक स्वर में अपील की कि निर्णय ऐसा लिया जाए जिससे सभी का भला हो सके बर्बादी किसी विकास के पैमाने का नाम नहीं है।

इस दौरान तिरंगा यात्रा में लाला लाजपत राय के पार्षद राम तीरथ पार्षद प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, अजीत सिंह, शशि प्रकाश सिंह, संजय सिंह संतोष कुमार सिंह, अश्वनी सिंह विनोद कुमार, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे,

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya