बड़े आंदोलन का रूप लेती जा रही गद्दोपुर रेल बाईपास योजना

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-पूर्व सांसद लल्लू सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री को लिखा पत्र,  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर रखेंगे अपनी बात

अयोध्या। रामनगरी अयोध्या में विकास कार्य अपनी तीव्र गति से चल रहा है ऐसे में नए-नए प्रोजेक्ट कहीं ना कहीं लोगों के लिए मुसीबत भी बनते जा रहे हैं। कुछ ही दिन पूर्व रेल मंत्रालय ने एक विज्ञापन जारी कर बताया कि इलाहाबाद – अयोध्या और लखनऊ -अयोध्या की रेलवे लाइन के बीच से एक बाईपास रेलवे लाइन निकाली जाएगी जो सीधे मालगाड़ियों और माल गोदाम को जोड़ने का काम करेगी। इस प्रोजेक्ट के आने से गड्ढोंपुर इलाका पूरी तरह से चारों तरफ से रेलवे लाइनों से घिर जाएगा।इससे सैकड़ो लोगों की कृषि भूमि और घर पर भी संकट आ गया है। रेलवे विभाग ने इस रेलवे लाइन को बनाने के लिए अब चिंहीकरण भी शुरू कर दिया है.

इस मामले को लेकर लोग आंदोलित हैं सैकड़ो लोग भूमि और गृहहीन होने जा रहे हैं। इन स्थितियों को देखते हुए यहाँ के लोग अब एक बड़े आंदोलन की तैयारी में हैं। भारी संख्या में लोगों ने पूर्व भाजपा सांसद लल्लू सिंह से भेंट की। इस दौरान उन्होंने रेल मंत्रालय को पत्र लिखा और साथ ही उन्होंने व्यक्तिगत तौर पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर इस पूरी समस्या से अवगत कराने की बात कही। गद्दोपुर के लोगों ने इस योजना पर भारी विरोध जताते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि उनके घर और जमीनों को बचाया जाए।इस बाईपास रेलवे लाइन को कहीं और स्थानांतरित किया जाए जिससे लोगों को घरहीन और भूमिहीन होने से बचाया जा सके।

इसे भी पढ़े  जनसामान्य की समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें सभी अधिकारी : राजेश कुमार

इस पूरे मामले को लेकर अब मीटिंगों का दौर शुरू हो गया है अपनी बात रेल मंत्रालय तक पहुंचाने के लिए हर स्थिति का सामना करने को यह लोग तैयार हैं। लोगों का कहना है कि विकास की आंधी में इंसानी विनाश की कहानी बनती जा रही है अयोध्या। रेल मंत्रालय ने कहा अगर उनकी बात ना सुनी गई तो वह किसी भी कीमत पर यह बाईपास रेलवे लाइन नहीं बनने देंगे उसके लिए उन्हें कुछ भी करना पड़े. धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल और आंदोलन की चेतावनी देते हुए लोगों ने पूर्व सांसद लल्लू सिंह पर भरोसा जताते हुए कहा कि वह उनकी बात सुनेंगे और उनकी आवाज रेल मंत्रालय तक पहुंचाने का काम करेंगे जिससे इस मुसीबत से निपटा जा सकेगा। इस दौरान इलाके के सैकड़ो लोग मौजूद रहे जिसमे गद्दोपुर पार्षद राम तीरथ, प्रतिनिधि अभिषेक सिंह, शशि प्रकाश सिंह, अजीत सिंह संजीव सिंह अंकुर सिंह विशाल, अनूप, कालीचरण,सुनील सिंह, संतोष, सत्यप्रकाश, समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya