-मिशन रोजगार युवा सम्मेलन का हुआ आयोजन
मिल्कीपुर। तहसील मुख्यालय स्थित आस्कर केरला पब्लिक स्कूल इनायतनगर के सभागार में मिशन रोजगार युवा सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मिल्कीपुर गोरखनाथ बाबा एवं विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष कमला शंकर पाण्डेय रहे। समारोह के दौरान विधायक मिल्कीपुर ने युवाओं के चरित्र का वर्णन करते हुए कहा कि जिस युवा में धैर्य व त्याग दोनों विद्यमान होगा वह युवा हमेशा आगे ही बढ़ता जाएगा। युवा की 18 से 25 वर्ष की आयु के बीच ही उसके व्यक्तित्व का निखार होता है। ऐसे में युवाओं को बहुत सूझबूझ से कार्य करने की जरूरत है। इसके साथ साथ उनके द्वारा युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें खेलकूद से संबंधित खेल किट भी वितरित की गई। बाबा साहब अंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत दो युवाओ को 2-2 लाख और एक युवा को 2 लाख 50 हजार रुपए का स्वीकृत पत्र प्रदान किया गया। जिससे बेरोजगार युवा अपना रोजगार और बढ़ा कर ज्यादा कमाई करके अपना व अपने परिवार का जीवनोपार्जन कर सके। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि कमला शंकर पाण्डेय ने कहा कि केंद्र व राज्य दोनों में भाजपा की सरकार बनाने में युवाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकार द्वारा युवाओं के हितों को देखते हुए लगभग 5 लाख से ज्यादा नियुक्तियां की गई हैं और आगे भी युवाओं के बेरोजगारी को देखते हुए इन्हें रोजगार देने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। कार्यक्रम को जिला महामंत्री अशोक मिश्रा, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष बबलू पासी, मंडल अध्यक्ष मिल्कीपुर अजय तिवारी व रोहित मिश्रा सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विधायक के निजी सचिव महेश ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह विक्की, दीपक पाठक, विवेक पांडे सहित बड़ी संख्या में युवा व भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।