-बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा देने के लिए घर से निकले थे दोनो युवक, दुर्घटना में हुई मौत
अमानीगंज। खंडासा थाना क्षेत्र के तालढ़ोली पूरे शिशवन तिवारी गांव में जब दो होनहार युवकों के शव एक साथ पहुंचे तो कोहराम मच गया, हर तरफ चीख पुकार मच गई। शनिवार दोपहर अंतिम संस्कार में जब दोनों युवकों की चिताएं साथ जली तो मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई। दोनों युवक होनहार थे, दोनों पर परिवार और गांव के लोगों को भरोसा था कि आगे चलकर यह होनहार गांव का नाम रोशन करेंगे। लेकिन पल भर में परिवार और गांव के लोगों के अरमानों पर पानी फिर गया।
शुक्रवार सुबह ऋषभ तिवारी उम्र 23 वर्ष बीटेक अंतिम वर्ष की परीक्षा के लिए घर से निकला परिवार के हमउम्र चचेरे चाचा विपिन तिवारी उम्र 24 वर्ष बाइक से उन्हें बस पकड़ने के लिए गया, बस न मिलने पर दोनों ने बाइक से ही जाने का फैसला लिया दोपहर तकरीबन 12 बजे अयोध्या लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली रामसनेहीघाट के पास पहुंचे ही थे कि एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में टक्कर मार दी।
बाइक पर पीछे बैठा ऋषभ तिवारी ट्रेलर की चपेट में आ गया और ट्रेलर का पहिया उसके सीने से गुजर गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विपिन तिवारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सीएचसी बनीकोडर से जिला अस्पताल फिर राम मनोहर लोहिया में रेफर कराया गया जहां इलाज के दौरान विपिन की भी मौत हो गई। ऋषभ तिवारी आजाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में बीटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। विपिन तिवारी पढ़ाई के बाद दिल्ली में एक निजी कंपनी में जॉब कर रहा था जो छुट्टी पर घर आया था। उसके रिश्ते की बात चल रही थी।