-खत्री समाज के लोगों ने नरेन्द्रालय में स्थापित प्रतिमा पर अर्पित की श्रद्धांजलि
अयोध्या। भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिक्षाविद समाजवाद के पुरोधा साहित्यकार आचार्य नरेंद्र देव की पुण्यतिथि पर खत्री समाज के लोगों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहर के रिकाबगंज से नरेन्द्रालय में स्थापित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धासुमन श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष संजय महिंद्रा ने कहा कि आचार्य नरेंद्र देव भारत के प्रमुख स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पत्रकार साहित्यकार शिक्षाविद समाजवाद के पुरोधा होने के साथ विलक्षण प्रतिभा और व्यक्तित्व के स्वामी थे देश को स्वतंत्र करने का जुनून उन्हें स्वतंत्रता आंदोलन में खींच लाया और भारत की आर्थिक दशावा गरीबों की दुर्दशा ने उन्हें समाजवादी बना दिया राजनीति के अलावा दूसरी प्रवृत्ति उन्हीं के शब्दों में लिखने पढ़ने की ओर रही है इस दशा में आचार्य नरेंद्र देव जी का योगदान अत्यंत महत्व का है
उन्होंने अचार और कुलपति की हैसियत से अपने अपनी विद्वत्ता उदारता और चरित्र के द्वारा अध्यापन और प्रशासन का जो उच्च आदर्श काम किया वह अनुकरणीय उनके किए गए कार्यों को भूल पाना बहुत मुश्किल है हम सब उनके पद चोन पर चले यही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
महिंद्रा ने नरेन्द्रालय की दुर्दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आचार्य नरेंद्र देव ने देश ही नहीं विश्व में नाम कमाया लेकिन उनके नाम पर बने पार्कों नरेंदालय की दुर्दशा पर अफसोस होता है एक महान पुरुष के नाम पर शहर का एकमात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम करने तथा शादी विवाह आदि समारोह करने वाले स्थल नरेन्द्रालय को नगर निगम ने कूड़े का अड्डा बना पुलिस तथा अपने डिपार्टमेंट का अस्थाई कार्यालय बना रखा है जो पूर्ण रूप से जर्जर हो चुका है आचार्य नरेंद्र देव की प्रतिमा जिस स्थल पर लगी है वह भी जर्जर है तथा मूर्ति का रंग भी उतर चुका है इन सब मुद्दों को लेकर अयोध्या नगर निगम के मेयर जी से जल्द ही समाज के लोग एक ज्ञापन देकर सौंदरीकरण करने की मांग करेंगे।
श्रद्धांजलि समारोह में प्रमुख रूप से उपस्थित होने वालों में समाज के संरक्षक आलोक मनचंदा संरक्षक राजीव साहनी हरीश कुमार धवन उपाध्यक्ष आलोक मनोचा उपाध्यक्ष संजय मेहरोत्रा उद्योग कोषाध्यक्ष अनुराग खन्ना सचिव सचिन सरीन सचिव निखिल टंडन सांस्कृतिक मंत्री विवेक सहनी राणा सिविल मयंक साहनी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।