स्टोर का ताला तोड़ कर्मचारी उठा ले गये डेढ़ करोड़ का कबाड
फैजाबाद। कैली हास्पिटल से स्थानान्त्रित होकर जिला चिकित्सालय आये डा. अशोक कुमार राय ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक का पदभार मंगलवार को सांय ग्रहण किया और वापस चले गये। इस मौके का फायदा उठाकर चिकित्सालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने शुलभ काम्लेक्स के सामने स्थित स्टोर का ताला तोड़ वहां रखा लगभग डेढ़ करोड़ का कबाड़ रातो-रात हटवा दिया। कार्यवाहक सीएमएस को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही करने का अनुरोध किया। नवागत सीएमएस के वापस बस्ती लौटने का फायदा उठाते हुए चतुर्थ श्रेणी चिकित्सा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामबली गुप्ता, अभय दूबे, चन्द्रभाल आदि ने स्टोर का ताला तोड़ डाला और उसमे रखा सामान चन्द्रभाल के आवास में रखवा दिया। सूबे की राजधानी लखनऊ गये कार्यवाहक सीएमएस डा. हरिओम श्रीवास्तव जब लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी दी गयी। इस मामले में उन्होंने पुलिस को तहरीर दिया जिसमे कहा गया कि स्टोर में 70 लाख रूपये का हार्ट वेंटीलेटर, कम्प्यूटर व कम्लीट इनवर्टर जिसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है को गायब कर दिया गया है। यही नहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने स्टोर का ताला तोड़कर दीवाल पर चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ कार्यालय भी पेंट से लिखवा डाला।
सीएमएस की तहरीर मिलने के बाद रिकाबगंज चैकी के प्रभारी अनिल सिंह ने मामले की छानबीन शुरू किया। इस सम्बंध में बुधवार को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए आन्दोलन किया तथा तहरीर को वापस लेने के लिए दबाव बनाया। पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में दोनों पक्षों में समझौता हुआ। सीएमएस ने कहा कि जो सामान स्टोर से हटाया गया है उसको पुनः स्टोर में पहुंचाया जाय तो मै तहरीर वापस ले लूंगा। अन्ततः दोनों पक्षों में समझौता हो गया।