अयोध्या। महानगर में रविवार को 8 टोलिया पदयात्रा हेतु निकली। दो अयोध्या तथा छः टोलियों ने फैजाबाद नगर में भ्रमण किया। अयोध्या स्वर्गद्वार में निकली टोली में भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव शामिल रहे। टोलियों के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार किया गया। योजनाओं के लाभार्थियां से संवाद स्थापित करके उन्हे सम्मानित किया गया।
अयोध्या स्वर्गद्वार में पदयात्रा के दौरान विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि सरकार की मंशा है प्रत्येक व्यक्ति खुशहाल हो। गरीबों, मजदूरों तथा किसानों का जीवन स्तर विकसित हो। सरकार का प्रयास है कि योजनाओं से सभी पात्र लाभान्वित हो। योजनाओं से कोई भी पात्र वंचित न रहे। बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ प्रदान किया गया है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि अयोध्या महानगर को खूबसूरत तथा पयर्टक स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है। नगर निगम ने सरकार की मंशा के अनुरुप कार्य करते जुड़वा शहरों के सर्वांगीण विकास के हर जरुरी कदम उठाये है। महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया गया है। योजनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर लाभार्थियों में उत्साह का माहौल है। हर पात्र को निःशुल्क आवास, शौचालय, विद्युत व गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया गया है। इस अवसर पर त्रिलोकी अग्रवाल, अभय श्रीवास्तव, नंदलाल गुप्ता, परमानंद मिश्रा, संजय शुक्ला, विद्याकांत द्विवेदी, प्रमोद साहू, विनोद श्रीवास्तव, बालकृष्ण, आशीष सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
रिकाबगंज वार्ड पदयात्रा के दौरान भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह, पार्षद अनिल सिंह, दिलीप यादव, अनिल सोनी, अमल गुप्ता, देवेन्द्र मिश्रा दीपू, भानु प्रताप सिंह, बजरंगी साहू, डा अनिल सिंह सहित 4 दर्जन कार्यकर्ता शामिल रहे। देवकाली वार्ड में प्रधान मनोज श्रीवास्तव, रंजीत पाण्डेय, चंदन सिंह, राजेश सिंह, आकाश मणि त्रिपाठी तिलक राम मौर्या मौजूद रहे। भगत सिंह वार्ड में नागेन्द्र सिंह लल्लू, विनोद गुप्ता, देवेन्द्र अग्रहरि, आरपी वैद्य, केशव बिगुलर, बब्लू मिश्रा, ओम प्रकाश भोजवाल, शामिल रहे। झारखण्डी वार्ड में पार्षद ब्रिजेन्द्र सिंह, सुधीर चौरसिया, रीना द्विवेदी, जयसिंह छोटे की अगुवाई में पदयात्रा निकली। रामनगर वार्ड में पदयात्रा का नेतृत्व यात्रा प्रभारी अरविंद सिंह, आलोक द्विवेदी, ओम मोटवानी ने किया। इस दौरान 4 दर्जन कार्यकर्ता शामिल रहे। केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से सम्बंधित पत्रक का वितरण किया गया।
Check Also
प्राणियों की सेवा ही ईश्वर की सबसे बड़ी पूजा है : महन्त कमलनयन दास
-श्री दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित त्रिदिवसीय निःशुल्क नेत्र चिकित्सा सेवा शिविर का हुआ समापन …