-प्रतियोगिता में देश-विदेश सहित कुल 58 खो-खो टीमों की 800 खिलाड़ी कर रही प्रतिभाग
अयोध्या। अयोध्या में पहली बार अन्तर्राष्ट्रीय खो खो प्रतियोगिता का आयोजन होना बड़ी बात है। इससे देश प्रदेश के बच्चे खेल के द्वारा आपसी क्षमता बढ़ायेगें। प्रत्येक खिलाडिय़ों को अच्छे भाव से खेलना चाहिए जिससे आपसी प्रेम बना रहे। उक्त बातें केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा अवध इन्टरनेशनल स्कूल आशापुर के प्रांगण में मंगलवार को आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय पांच दिवसीय खो खो चैम्पियनशिप(बालिका वर्ग)प्रतियोगिता का उदघाटन करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुण्डे ने कही। उन्होंने कहा कि विद्यालय का प्रबन्ध तन्त्र ऐसे खेल प्रतियोगिता आयोजन के लिए बधाई का पात्र है ।
खोखो प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे,विधायक रूदौली रामचन्दर यादव, जिलापंचायत अध्यक्ष रोली सिंह,प्रतिनिधि आलोक सिंह रोहित जीडी गोयनका के प्रबन्धक मदन मोहन त्रिपाठी आदि ने दीप प्रज्जवलन करके किया। अतिथियों का स्वागत बुके व स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बढ़ायेंगे।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रोली सिंह ने केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का ध्वजारोहण किया। उसके बाद जिलाधिकारी को खिलाडिय़ों ने मार्च पास्ट करके सलामी दी। प्रतियोगिता में देश-विदेश सहित कुल 58 खो खो टीमों की 800खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे है, जिसमें ओमान, कतर, शरजाह, असम, उड़ीसा, झारखण्ड, उप्र,तमिलनाडु, कर्नाटक,आन्धप्रदेश,कर्नाटक,केरल, मध्यप्रदेश,गुजरात,राजस्थान,हरियाणा हिमांचल प्रदेश,महाराष्ट्र,पंजाब,एवं दिल्ली सहित भारत के प्रदेशों के अलावा विदेश की खो खो टीमें भाग ले रही है।
प्रतियोगिता का पहला मैच सनबीम स्कूल बलिया एवं व्लाशम इन्टरनेशनल कालेज दरहाने महाराष्ट्र के मध्य खेला गया। जिसमें ब्लाशम की टीम ने सनबीम की टीम को पराजित कर दिया। इस मौके पर विद्यालय के संरक्षक अतुल कुमार ङ्क्षसह,निदेशिका कविता सिंह ,,चेयरपर्सन शान्तनु सिंह, जीडी गोयनका के प्रबन्धक मदनमोहन त्रिपाठी,शरद कपूर कांग्रेस नेता राजेन्द्र प्रताप सिंह, प्रबन्धक एसएसबी इन्टरकालेज पुनीत मेहरोत्रा, तथा भवदीय के प्रबन्धक डा.अवधेश वर्मा,और चन्द्रभान मौर्या,संजय सावलानी, साकेत के पूर्व प्राचार्य अभय सिंह,अधिवक्ता दिनेश तिवारी, राजेन्द्र पाण्डे, अरूण शुक्ला, सी, पत्रकार विवेक सक्सेना, इन्दूभूषण पाण्डेय,शिक्षक शिवकरन सिंह ,मनोज गुप्ता,सुजय श्रीवास्तव,आदि मौजूद थे।
अन्त में विद्यालय के प्राधानाचार्य विष्णु कुमार गुप्ता ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए सभी सहयोगियों को कार्यक्रम सफल बनाने के लिए धन्यबाद ज्ञापित किया।