-किसी ने पिकनिक, तो किसी ने देवदर्शन से की न्यू ईयर की शुरूआत
अयोध्या। रात्रि 12 बजे से नए वर्ष का आगाज होने के साथ ही शहर से लेकर देहात तक युवाओं में नए वर्ष का स्वागत करने की उमंग व जोश देखने को मिला। क्या बूढ़ा क्या जवान महिलाएं वह बच्चे भी डीजे की थाप पर थिरकते दिखे। सोमवार को प्रातः से ही लोग पवित्र सरयू नदी में स्नान कर मंदिरों में पूजन अर्चन के लिए पहुंच गए । जयकारों से अयोध्या के मंदिर गूंज उठे। घंटा घरियाल बजने लगे । इसके बाद लोग नगर के विभिन्न बगीचों में पहुंच गए। जहां मेला सा दृश्य दिखाई दिया। नए वर्ष 20 24 का आगाज रात 12ः00 बजे से ही हो गया था। लोग देर रात तक डीजे पर बज रही धुन पर थिरकते रहे। नगर में कई स्थानों पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित हुए।
होटलों में लोगों की भीड़ देखी गई जो नए वर्ष के आने की खुशी मनाते दिखे। प्रातः सरयू नदी के सभी घाटों पर लोग स्नान कर मंदिरों में पूजन के लिए पहुंचे। हनुमानगढ़ी, जन्म भूमि, कनक भवन,राम बल्लभा कुंज,छोटी देवकाली,बड़ी देवकाली,शीतला माता मंदिर,मरी माता मंदिर, गुप्तारघाट स्थित मंदिरों में लोगों की भारी भीड़ पूजन के लिए उमड़ी।सरयू नदी के घाटों से लेकर मंदिरों तक जयकारे गूंज रहे थे। दोपहर को कड़ाके की ठंड के बीच निकली हल्की धूप ने मौसम को खुशनुमा बना दिया।लोग घरों से निकल कर गुप्तारघाट व अन्य ग्रार्डन पहुंचे।
जहां मेला सा दृश्य दिखाई दिया। लोगों ने अपने परिचितों व रिश्तेदारों को नववर्ष की बधाई दी। मंदिरों में भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सोमवार को भी देर रात तक होटलों में भीड़ रही।हर किसी में नव वर्ष का उत्साह दिखाई दिया।