-अयोध्या कराटे एकेडमी की चौथी शाखा का आर डी इंटर कालेज में सपा नेता अनूप सिंह ने किया उद्घाटन
सोहावल । अयोध्या कराटे एकेडमी की चौथी शाखा सोहावल के आर डी इंटर कालेज में स्थापित कर दी गई। इसका उद्घाटन सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने किया।
बच्चों में जागरूकता पैदा करने के लिए तहसील गेट से लेकर सुचित्तागंज बाजार तक कालेज के बच्चों ने एक रैली भी निकाली। जिसके साथ कराटे संघ के पदाधिकारी और कालेज के शिक्षक कर्मचारी मौजूद रहे। बुधवार को फीता काटकर एकेडमी का शुभारंभ करते हुए सपा नेता राघवेंद्र प्रताप सिंह अनूप ने कहा कि बीते दिनों केवल 45 दिनों के प्रशिक्षण पर तीन बालिकाओं ने प्रदेश स्तर पर न सिर्फ मेडल हासिल किया बल्कि क्षेत्र और जिला के साथ अपने कालेज का गौरव भी बढ़ाया है।
इसे देखकर ही जनपद अयोध्या में कराटे एकेडमी स्थापित करने का निर्णय लिया गया। और आज चौथी शाखा सोहावल में स्थापित हो रही है। आत्मरक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए कराटे एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है।यह कालेज के बच्चों को निःशुल्क दी जाएगी। एकेडमी को बढ़ावा देने के लिए अन्य शिक्षण संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
कराटे संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह की अगुवाई में आयोजित इस स्थापना दिवस पर संबोधित करने वालों में कालेज के प्रधानाचार्य रमेश चंद्र जिला स्पोर्ट संघ के सचिव शामिल रहे। इस शाखा में प्रवेश 17 नवंबर से शुरू होगा तो मौजूद लोगों में हरिओम शर्मा बहराइच राम बाबू शर्मा प्रशिक्षक विकास यादव कालेज के शिक्षक कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे।