रूदौली विधायक ने पीड़ित परिवार को दिया आश्वासन
रुदौली। बुधवार को भारी बारिश के चलते गनौली में एक कच्चा मकान गिर गया था जिसमे एक बच्चे की मौत हो गई थी।
मृतक के पिता बैहारी निवासी रामबरन रावत को आर्थिक सहायता और गनौली निवासी उसकी बुआ उर्मिला रावत को मुख्यमंत्री आवास दिलाया जाएगा। यह बाते आज गनौली पहुचे बिधायक राम चन्द्र यादव ने कही। ज्ञात हो कि बैहारी निवासी रामबरन अपने दो पुत्रों को लेकर अपनी बहिन उर्मिला के घर गनौली गए थे। जहाँ छोटा पुत्र कंधई कल दीवार गिरने से असमय काल के गाल में समा गया था ।और उसका भाई सूरज घटना में पैर में चोट खा गया था जिसे देखने बिधायक रामचंद्र यादव गनौली गांव पहुचे थे। बिधायक ने घायल की अपने स्तर से मदद के साथ बच्चे का समुचित इलाज करने की बात कही साथ मे ग्राम पहुची उपजिलाधिकारी रुदौली ज्योति सिंह ने घायल को सरकारी सहायता आज ही उपलब्ध करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी अयोध्या राम प्रेस यादवऔर मिल्कीपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश यादव उपस्थित थे।