-शार्ट सर्किट से लगी आग में कार सहित लाखो की संपत्ति जलकर खाक
अयोध्या। शार्ट सर्किट से हाइवे पर खड़े कन्टेनर में लगी आग से अपनी लाखो की संपत्ति गंवा चुका सेना के अधिकारी का परिवार न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की कार्यप्रणाली से काफी आहत है। पीड़ित परिवार का कहना है की घटना के बाद जब हम बीमा के क्लेम हेतु न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी से सम्पर्क कर रहे है तो उनकी कार्यप्रणाली काफी लापरवाही पूर्ण नजर आ रही है। जिसकी वजह से हम सेना जैसी नौकरी में रहकर भी उनके दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर है।
बता दें कि बीती 21 मार्च को कर्नल अंकुर त्यागी जोकि असम से पोस्टिंग होने के बाद अपनी नई तैनाती दिल्ली अपने पूरे घरेलू सामान कार, स्कूटी के साथ जा रहे थे। थाना कैंट क्षेत्र के मुमताज नगर के पास उनके लोडेड ट्रक कन्टेनर नम्बर एनएल 01 एन 2222 में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। जिसके चलते कन्टेनर में रखी होंडा सिटी कार नम्बर यूके 07 बीपी 0220 कीमत 10 लाख, स्कूटी एक्टिवा कीमत 50 हजार सहित पूरी गृहस्थी का सामान (कीमत लगभग 22 लाख रुपए) जलकर खाक हो गया।घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड के जवानों ने किसी तरह आग पर काबू पाते हुए कुछ सामानों को बचा लिया। बता दे कि कर्नल अंकुर त्यागी 71 इन्फेंट्री डिव असम में तैनात थे। थाना कैंट पुलिस ने सैन्य अधिकरी के साथ घटी इस दुर्घटना की प्राथमिक सूचना दर्ज कर लिया है। कर्नल त्यागी ने जहां बिजली विभाग द्वारा हाइवे पर लगाये गए हाई टेंसन तारो को लेकर नाराजगी जताई और ऐसी दुर्घटनाओं के लिए बिजली विभाग को जिम्मेदार बताया है। वही दूसरी ओर कर्नल त्यागी ने अयोध्या पुलिस के प्रति अपना आभार जताया है।