-भाजपा सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर संजीदाः रामचन्द्र यादव
रुदौली। उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर संजीदा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छात्रों को टैबलेट और स्मार्टफोन उपलब्ध करा रहे हैं। टेबलेट और स्मार्टफोन मिलने से छात्रों की शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार आ रहा है।यह बातें सोमवार को भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने स्मार्टफोन वितरण करते हुए कहा।
सोमवार को मां कामाख्या भवानी देवपती कृपाशंकर शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान हर्षवर्धन नगर गनेशपुर रुदौली में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के बतौर मुख्य अतिथि भाजपा विधायक रामचंद्र यादव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये। विद्यालय के प्रबंधक डॉ कृपाशंकर मिश्र व प्राचार्य डॉ राजेश कुमार मिश्र ने मुख्य अतिथि भाजपा विधायक को माला पहनाकर स्वागत किया।
विधायक ने बताया कि छात्रों को टैबलेट स्मार्टफोन मिल जाने से शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी और देश विदेश की जानकारी भी रख सकेंगे। इसके साथ ही अपनी शिक्षा से संबंधित हर एक जानकारी उनके टैबलेट,स्मार्टफोन पर होगी जिससे वह शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति कर सकेंगे। साथ ही कहा की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यह पहल एक अपने आप में अनूठी पहल है जिससे बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाएंगे। कहा कि इसको देखकर अशिक्षित बच्चे शिक्षा की ओर अग्रसर होंगे और शिक्षा के क्षेत्र में हर युवा पढ़ेगा।कार्यक्रम का संचालन कर रहे।
निदेशक डॉ अनिल कुमार पांडेय ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते धन्यवाद ज्ञापित किया।इस मौके पर भाजपा नेता शिव कुमार पाठक,तेज तिवारी,निर्मल शर्मा,प्रवेश पांडेय,मयंक पाठक,राकेश तिवारी,दिनेश मिश्र,गिरीश कुमार मिश्र,हरीश कुमार मिश्र,रोहित कुमार मिश्र,राजेंद्र प्रसाद पांडेय,बब्बन शुक्ला,सुरेंद्र सिंह, शिवम सिंह,चंदन सिंह,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।