-पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षति किया गया
अयोध्या। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में साइबर अपराध के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को साइबर अपराध के बारे में प्रशिक्षति किया गया। इस अवसर पर साइबर विशेषज्ञ रचित टण्डन ने साइबर अपराध के नये तरीकों जैसे आनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी,पहचान की चोरी,हैकिंग,रैंसमवेयर आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध को रोकने के तरीकों के बारे में बताया।
कहा कि साइबर अपराधी नित्य अपने अपराध के तौर तरीकों में बदलाव कर रहे हैं। ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही इससे बचने का प्रमुख उपाय है। उन्होंने बताया कि साइबर अपराध की बारीकियां समझने तथा लोगों को जागरूक करने के लिए सरकार की ओर से एक पोर्टल विकसित किया गया है। जिसके माध्यम से पर्याप्त जानकारी हासिल की जा सकती है।
साइबर अपराध की सूचना और कार्रवाई के लिए फ्री विभाग की ओर से टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1930 और साइबर क्राइम की वेबसाइट संचालित की जा रही है। जिसके माध्यम से अपराध की सूचना दी जा सकती है और आवश्यक कार्रवाई के लिए निवेदन दर्ज कराया जा सकता है। साइबर अपराध के मामले में आधुनिक इंटरनेट तकनीक,सोशल मीडिया की समझ तथा डाटा का विश्लेषण जरूरी है।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बलवंत चौधरी,सहायक पुलिस अधीक्षक देवेश चतुर्वेदी,क्षेत्राधिकारी सदर योगेन्द्र कुमार,क्षेत्राधिकारी बीकापुर पीयुष, पुलिस उपाधीक्षक शशिप्रकाश मिश्रा समेत साइबर क्राइम थाना साइबर सेल और साइबर हेल्प डेस्क से संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।