डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा सम्पन्न

by Next Khabar Team
A+A-
Reset

-कागज का टुकड़ा दिखने वाला डाक टिकट अमूल्य दस्तावेज : ओमेश्वर

अयोध्या। डाक विभाग द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना (डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध कार्य के प्रचार-प्रसार हेतु छात्रवृत्ति) के अन्तर्गत लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की प्रश्नोत्तरी परीक्षा रविवार को मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज में सम्पन्न कराई ।

अयोध्या मण्डल में कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज, उदया पब्लिक स्कूल, अवध इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल, सेठ जयपुरिया, केंद्रीय विद्यालय, से कुल 267 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना प्रतियोगिता टप् से प्ग् तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के 10-10 विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिन्हें रु० 6000.00 की छात्रवृत्ति दिया जाता है ।

विगत वर्ष 2024-25 में अयोध्या मण्डल से कुल 203 प्रतियोगीयों ने प्रतिभाग किया था अयोध्या मण्डल से 16 विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिसमें कनौसा स्कूल के 7 आर्मी पब्लिक स्कूल के 8 उदया पब्लिक स्कूल का 1 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफल होने के पश्चात छात्रवृत्ति दिया गया था ।

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा के दौरान अयोध्या सहायक अधीक्षक डाकघर ओमेश्वर सिंह ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिलेटली को बढ़ावा देना है, डाक टिकटों के माध्यम से भी उन्हें वहाँ की संस्कृति धरोहर के बारे में पता चलता है क्योंकि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है।

इसे भी पढ़े  डीएम-एसएसपी ने विजर्सन घाटों का किया निरीक्षण

मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, ने छात्रों छात्राओं को बताया कि फिलेटली को “किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग“ के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं, इससे उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है । इस दौरान सहायक अधीक्षक मनोज कुमार, प्रभारी सीनियर पोस्टमास्टर सुमन पाण्डेय, निरीक्षक अमित कुमार, जय प्रकाश वर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, चन्द्रेश वर्मा, आशीष वर्मा, गौतम जायसवाल, राघवेंद्र सिंह, विनीत कुमार सिंह, बृज नन्दन वर्मा, शिवदीप जायसवाल, प्रकाश चौधरी, धीरेंद्र दूबे, नेहा श्रीवास्तव, पल्लवी गुप्ता, अनीता भारती, आदि मौजूद रहीं ।

नेक्स्ट ख़बर

अयोध्या और आस-पास के क्षेत्रों में रहने वालों के लिए एक महत्वपूर्ण सूचना स्रोत है। यह स्थानीय समाचारों के साथ-साथ सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं की प्रामाणिकता को बनाए रखते हुए उपयोगी जानकारी प्रदान करता है। यह वेबसाइट अपने आप में अयोध्या की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक डिजिटल दस्तावेज है।.

@2025- All Right Reserved.  Faizabad Media Center AYODHYA

Next Khabar is a Local news Portal from Ayodhya