-आरोग्य भारती का भगवान धनवंतरी प्राकट्योत्सव सप्ताह पूजन
अयोध्या। आरोग्य भारती अयोध्या महानगर की गर्भसंस्कार टोली द्वारा आरोग्यदेव भगवान धन्वंतरि जी के प्राकट्योत्सव सप्ताह के तहत बेनीगंज में पूजन एवं संगोष्ठी का आयोजन गर्भ संस्कार प्रमुख डॉ दीप्ति गुप्ता संयोजन में किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ भगवान धनवंतरी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन, पुष्पर्चन,स्तवन से हुआ।
उपस्थित आरोग्य भारती अवध प्रांत के प्रांतीय सहसचिव डॉ उपेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा आरोग्य भारती का मूल उद्देश्य स्वास्थ्य रक्षा के समस्त उपायों एवं स्वस्थ भारतीय जीवन पद्धति अपनाने को लेकर है जिससे व्यक्ति बीमार ही न हो, जिसकी प्रासंगिकता संघ के शताब्दी वर्ष में महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि जिन पंच परिवर्तन पर केंद्रित कार्य विचार प्रस्तुत हैं वह स्वास्थ्य के समस्त आयामों की समग्रता में निहित हैं। संघ के संस्थापक स्वयं एक चिकित्सक रहे अतः उन्होंने पराधीनता काल में सूक्ष्मदृष्टि से देश को पूर्ण स्वतंत्रता की अनुभूति करने योग्य पीढी निर्माण की पद्धति का विकास शाखा के रूप में किया, जहां शारीरिक स्वास्थ्य के साथ चिंतन , मनन, सामाजिक समरसता, सद्भाव, सहयोग का भाव विकसित होता है, स्वदेश, जन्मभूमि के प्रति मातृभाव, देशवासियों के प्रति कुटुंब भाव, और देश के विकास में कर्तव्यनिष्ठ योगदान, अपने वातावरण प्रकृति और पर्यावरण जल, वायु के संरक्षण का बोध उत्पन्न होता है, इस प्रकार स्वतः नागरिक कर्तव्यों का बोध सम्पन्न व्यक्तित्व विकसित होता जाता है।
महिला कार्य प्रमुख डॉ कल्पना ने कहा निर्माण में मातृशक्ति का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, परिवार का पोषण एवं बच्चों में संस्कार राष्ट्र जीवन की दशा दिशा तय करने वाले होते हैं। प्रांत कार्यालय प्रमुख डॉ अजीत प्रताप सिंह ने महानगर में कार्य विस्तार की आवश्यकताओं पर विचार रखे। सह घरेलू उपचार प्रमुख सुमन मौर्य ने शीघ्र ही महानगर की मातृशक्तियों की घरेलू उपचार टोली की बैठक एवं विस्तार की जानकारी दी।
जिला सह सचिव डॉ सुरजीत पटेल के साथ साथ डॉ सरिता त्रिपाठी, श्रीमती अंकिता सिंह, श्री विष्णु गुप्ता, श्री विपिन कश्यप आदि उपस्थित रहे।इसी क्रम में आगामी बृहस्पतिवार १६ अक्टूबर को रायबरेली बाईपास चौराहे पर सेवा भारती के साथ सहयोग में एक चिकित्सा शिविर आयोजित करने का भी निर्णय किया गया।