-अवि आनंद अध्यक्ष व अमित दिवाकर बने वरिष्ठ उपाध्यक्ष
अयोध्या। फैजाबाद केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोशिएशन का द्विवार्षिक चुनाव संपन्न, अवि आनंद अध्यक्ष, अमित दिवाकर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वीरेंद्र जायसवाल उपाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद यादव उपाध्यक्ष, आनंद अग्रहरि महामंत्री, शमशेर अली वरिष्ठ मंत्री, शादाब खान मंत्री, गोपाल कृष्ण गुप्ता मंत्री, पंकज श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष कार्यकारिणी सदस्य में राकेश सहदेव, कृष्णानंद यादव, मानवेंद्र प्रताप सिंह, शुभम सोनकर, अखिलेश कुमार सिंह व विकास पांडे निर्वाचित। मुख्य चुनाव अधिकारी रोमी कपूर व चुनाव अधिकारी ओमकार अग्रवाल ने संपन्न कराया चुनाव।
वही अध्यक्ष अवी आनंद ने बताया कि यह तो लोगों का स्नेह प्यार है जो जिम्मेदारी मुझे एक बार फिर दी गई है उसे जिम्मेदारी को निभाएंगे और जो नई कार्यकारिणी है वह मजबूती से खड़ी होगी बढ़ती हुई कंपनियों का दबाव एक्सपायरी गुड्स को लेकर एनओसी के बिना नए स्टको को बनाने को लेकर अनेक मुद्दे हैं जो इस साल हम सुनिश्चित करेंगे की हमारी यूनियन उसको और मजबूत करके पूरे देश की सबसे मजबूत यूनियन मनाएंगे वही मीडिया प्रभारी शरद सिंह ने नई कार्यकारिणी जो गठित हुई टीम के सभी सदस्यों को बधाई दी।