कहा-मंत्री अपने विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं में बांट रहे रुपये
अयोध्या। मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में प्रदेश सरकार के मंत्रियों द्वारा चुनावी आचार संहिता का खुल्लमखुल्ला उलंघन किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी निर्वाचन आयोग से मांग करती है कि इन सभी मंत्रियों को चुनाव क्षेत्र से बाहर कर क्षेत्र में प्रतिबंधित करे।
उक्त आरोप व मांगें पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय पवन ने पत्रकार वार्ता आयोजित कर लगाए हैं। कहा है कि मिल्कीपुर उपचुनाव में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्रीगण सरकारी कर्मचारियों के सहयोग से मिल्कीपुर के उपचुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। ऐसे में हम निर्वाचन आयोग से मांग करते हैं कि मिल्कीपुर उपचुनाव में आदर्श आचार संहिता का पालन कराया जाए। जो सरकारी कर्मचारी और मंत्री आदर्श आचार संहिता का मिल्कीपुर के उपचुनाव में धज्जियां उड़ा रहे हैं उनके ऊपर कार्रवाई की जाए। इतना ही नहीं चुनाव में आने से प्रतिबंधित किया जाए।
जलशक्ति मंत्री का मिशन प्रबन्धक से मीटिंग की दिखाई फ़ोटो
पूर्व मंत्री पवन पांडेय ने पत्रकारों को प्रदेश सरकार के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अयोध्या के जल शक्ति मिशन प्रबन्धक सरिता वर्मा की मीटिंग की फोटो दिखाई। आरोप लगाया कि जल शक्ति मंत्री सरकारी अधिकारियों के माध्यम से मतदाताओं में रुपये बांट कर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं। इतना ही नहीं मंत्रियों के काफिले में चल रही गाड़ियों की तलाशी कराई जाए तो नोटो की गड्डियां मिलेंगी। निर्वाचन आयोग से मांग की जाती है कि आचार संहिता का पालन कराते हुए निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।
आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः पालन करती है सपा
पत्रकार वार्ता कर रहे पूर्व मंत्री का कहना है कि समाजवादी पार्टी नियम, कानून का अक्षरशः पालन करती है। संविधान और चुनावी आचार संहिता के तहत ही पार्टी के पक्ष में प्रचार कर रही है। लेकिन प्रदेश सरकार के मंत्रियों की फ़ौज आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ा रहे हैं। विभागीय अधिकारी को दबाव में लाकर मतदाताओं को नाना प्रकार के प्रलोभन दे रहे हैं। इतना ही नहीं ग्राम प्रधान, बीडीसी, पंच जैसे जनप्रतिनिधियों को भी प्रभाव में लेकर मिल्कीपुर चुनाव को प्रभावित कर रहे हैं।
अधिकारियों को बूथ जिताने की जिम्मेदारी : पारसनाथ यादव
पत्रकार वार्ता में मौजूद रहे समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष पारसनाथ यादव ने कहा कि जिस तरह का व्यवहार चुनावी क्षेत्र मिल्कीपुर में प्रदेश सरकार के मंत्री व अधिकारी कर रहे हैं उससे स्पष्ट है कि निष्पक्ष चुनाव नहीं हो पाएगा। जिला अध्यक्ष का कहना था कि अधिकारियों के माध्यम से कर्मचारियों को बूथ जिताने की जिम्मेदारी दी जा रही है।
आरोप लगाया कि पीडीए वर्ग के कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी नहीं दी जा रही है। उन्हीं कर्मचारियों को लगाया जा रहा जो दबाव में चुनाव प्रभावित करें। बताया कि समाजवादी पार्टी किसानों, नोजवानों, बेरोजगारों आदि के मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है। जबकि भाजपा र्भ्ष्टाचार का सहारा ले रही है। इस दौरान वरिष्ठ नेता अनूप सिंह, एजाज अहमद समेत अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।